Sirohi Road Accident: गुजरात से रामदेवरा दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं की बस नदी में गिरी, 42 घायल, गंभीर रूप से घायल 15 रेफर

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. यहां एक अनियंत्रित बस नदी में गिर गई. इस हादसे में बस में सवार 40 से अधिक लोग घायल हो गए. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिरोही में नदी में गिरी बस.

Sirohi Road Accident: राजस्थान के सिरोही जिले से इस वक्त एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है. यहां एक बस अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 40 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों में 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिन्हें इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र स्थित अम्बाजी रोड पर शनिवार को दोपहर 3.20 पर सुरपगला के पास एक बस अनियंत्रित होकर नदी में  पलट गई. हादसे में 42 लोग घायल हो गए. 

बड़ी संख्या में घायलों के आने से मची अफरा-तफरी

घटना की जानकारी मिलने पर आबूरोड रीको थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में घायल लोगों को उपचार के लिए राजकीय अस्पताल में भिजवाया. अस्पताल में इतनी बड़ी संख्या में घायलों के आने ओर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम विरमाराम, सीओ पुष्पेंद्र वर्मा, तहसीलदार मंगलाराम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और हादसे में घायल लोगो के बारे में जानकारी ली. 

सिरोही में नदी में गिरी श्रद्धालुओं से भरी बस.

गुजरात के हिम्मतनगर से रामदेवरा दर्शन के लिए आए थे सभी

सीओ पुष्पेंद्र वर्मा ने बताया कि गुजरात के हिम्मतनगर निवासी लोग रामदेवरा दर्शन के बाद अम्बाजी जा रहे थे. तभी बस सुरपगला के पास मोड़ पर स्टेरिंग नहीं मुड़ने पर अनियंत्रित होकर पलट गई. घटना कर बाद मौके पर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से निकल कर आबूरोड के राजकीय अस्पताल लाया गया. जहां से 15 लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद सिरोही के लिए रेफर किया गया है. 

यह भी पढ़ें - Rajasthan News: सिरोही में दिल्ली पब्लिक स्कूल की बस खड्डे में गिरी, चालक घायल, बाल-बाल बचे बच्चे