Rajasthan: केंद्रीय मंत्री शेखावत ने जोधपुर में उठाया पानी का मुद्दा, बोले- "क्षेत्र में पेयजल की समस्या होती है"

Jodhpur: जोधपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बैठक में पाली सांसद पीपी चौधरी, कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी मौजूद रहे.

Gajendra Singh Shekhawat in Jodhpur: केंद्रीय संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रविवार (16 मार्च) को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में भाग लिया. इस बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. गर्मी के मौसम में जोधपुर (Jodhpur) में होने वाली पेयजल समस्या पर शेखावत ने बात कही. उन्होंने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा,"गर्मी के मौसम में क्षेत्र में पेयजल की समस्या होती है. बैठक में सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, स्वास्थ्य, पेयजल और स्वच्छता के मुद्दों पर चर्चा हुई है. यह निश्चित है कि इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा." उन्होंने बताया कि दिशा समिति की बैठक में केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी की गई. 

कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल भी रहे मौजूद

बैठक के दौरान उन्होंने कहा, "अंतिम कतार के व्यक्ति का जीवन बेहतर से बेहतर बनाने मोदीजी के विजन के अनुसार दिल्ली से दूरदराज के गांवों तक डबल इंजन सरकार की योजनाओं का प्रसार किया जा रहा है."

इस बैठक में पाली सांसद पीपी चौधरी, राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, सूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी, बिलाड़ा विधायक अर्जुनलाल गर्ग और भोपालगढ़ विधायक गीतादेवी बरवड़ भी मौजूद रहे.

जनप्रतिनिधियों के बीच समन्वय के लिए की जाती है दिशा की बैठक

दिशा का गठन केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने और सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों के बीच समन्वय बनाए रखने के लिए किया गया था. ग्रामीण विकास मंत्रालय के अनुसार, जिला स्तर पर गठित दिशा में संसद, राज्य विधानसभाएं और स्थानीय निकाय के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है.  

Advertisement

यह भी पढ़ेंः "किरोड़ीलाल मीणा लड़े बिना नहीं रह सकते", हनुमान बेनीवाल- उन्हें सीएम भी बना दो, तब भी लड़ते रहेंगे

Topics mentioned in this article