Amit Shah Rajasthan Visit: दो दिन बाद राजस्थान आएंगे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तीनों सेनाओं के अधिकारी भी रहेंगे मौजूद

Amit Shah Mount Abu Visit: ब्रह्माकुमारी संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी के देवलोक गमन पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अमित शाह 17 अप्रैल को सिरोही के दौरे पर आएंगे.

Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 17 अप्रैल को दोपहर 3 बजे सिरोही जिले के दौरे पर आएंगे. इस दौरान वे आबूरोड स्थित ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय शांतिवन जाएंगे. उनके आगमन को लेकर शांतिवन में जोर-शोर से तैयारियां जारी हैं. जिला प्रशासन की ओर से एडीएम और एएसपी ने टीम के साथ तैयारियों का जायजा लेकर अधिकारियों की बैठक ली है. सभी को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं. अधिकारियों से कहा कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.  एडीएम डॉ  दिनेशराय सापेला ने बताया कि शाह का हेलीकॉप्टर मानपुर हवाई पट्टी पर लैंड होगा, जहां से वे सड़क मार्ग द्वारा शांतिवन पहुंचेंगे और डायमंड हॉल में आयोजित ब्रह्माकुमारी संस्थान क़े कार्यक्रम में भाग लेंगे.

राष्ट्रीय सम्मेलन में भी लेंगे भाग

संस्थान क़े अतिरिक्त महा सचिव बीके मृत्युंजय ने बताया कि डायमंड हाल में आयोजित कार्यक्रम में गृहमंत्री अमित शाह सुरक्षा सेवा प्रभाग के चार दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का भी शुभारंभ कर सेना के अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इस सम्मेलन में देशभर से तीनों सेनाओं के अधिकारी, जवान, आईपीटीबी, सीआरएफ, सीआईएसएफ के जवान भाग ले रहे हैं. यहां सभी को चार दिन तक माइंड पावर और मेडिटेशन की बेसिक टेक्निक राजयोग एक्सपर्ट द्वारा बताई जाएगी.

Advertisement

दादी रतनमोहिनी को देंगे श्रद्धांजली

संस्थान की पूर्व मुख्य प्रशासिका दादी रतन मोहिनी के देवलोक गमन पर गृहमंत्री शाह श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. नवनियुक्त मुख्य प्रशासिका बीके मोहिनी दीदी और अतिरिक्त मुख्य प्रशासिका बीके मुन्नी दीदी का शॉल पहनाकर स्वागत और सम्मान करेंगे.

Advertisement

अधिकारियों ने सुरक्षा-व्यवस्था का लिया जायजा

गृहमंत्री के आगमन को लेकर मंगलवार को शांतिवन के दादी कॉलेज में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान एडीएम डॉ. दिनेश राय सापेला और एएसपी प्रभु दयाल ने अधिकारियों की बैठक लेकर शांतिवन में सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जरूरी निर्देश दिए. इस मौके पर डीएसपी गोमाराम चौधरी, माउंट आबू एसडीएम अंशु प्रिया, आबू रोड एसडीएम शंकरलाल मीणा, बीडीओ पुखराज सरेल, आबू रोड तहसीलदार मंगनाराम मीणा, देलदर तहसीलदार, माउंट आबू आयुक्त शिवपाल सिंह राजपुरोहित, सदर थानाधिकारी व अन्य अधिकारी सहित ब्रह्माकुमारीज़ के पदाधिकारी मौजूद रहे.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- ब्रह्माकुमारीज संस्थान में दादियों के युग का अंत, पंचतत्व में विलीन हुआ दादी रतनमोहिनी का पार्थिव शरीर

ये VIDEO भी देखें