केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने बहरोड़ और मुंडावर विधानसभा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में शिरकत की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत-2047' विज़न को साकार करने की बात कहते हुए एकजुट होकर आत्मनिर्भर होने की बात कही. उन्होंने क्षेत्र की जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में जिस तरह आपने अपना प्यार और बहुमूल्य वोट देकर अलवर से जिताया है, इसके लिए मैं यहां के लोगों का आभारी रहूंगा. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस देश में पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बड़े परिवर्तन हुए हैं, आज के समय में गांव-गांव में सभी लोग डिजिटल क्रांति का लाभ ले रहे हैं.
खैरथल-तिजारा विकास के लिए हम प्रतिबद्ध- केंद्रीय मंत्री
केंद्रीय मंत्री ने कहा, "हमारे देश की सुरक्षा तकनीकी के लिए किसी देश पर निर्भर ना हो, इसके लिए मोदी जी ने पहली बार डिफेंस को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है. आज भारत में जो मिसाइल बनाई है, वह दुनिया के दूसरे देशों को भी दे रहा है."
खैरथल-तिजारा जिले पर कहा कि कांग्रेस के समय में नए-नए जिले बना दिए गए थे, लेकिन भाजपा सरकार ने उन जिलों का परिसीमन कर खैरथल-तिजारा जिले को यथावत रखा. उसे भर्तहरि नगर नाम दिया गया. इस जिले के विकास के लिए हम प्रतिबद्ध हैं और इस जिले को उत्तर भारत का एक मैन्युफैक्चरिंग हब बनाएंगे.
ऑपरेशन सिंदूर का भी किया जिक्र
उन्होंने कहा कि इस देश में कई प्रधानमंत्री बने हैं, लेकिन इस देश में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के समय में आई. बाबा साहेब अंबेडकर ने भारत का संविधान बनाया और महात्मा गांधी ने स्वदेशी भारत का सपना देखा था. भारत के किसानों ने तो देश को आत्मनिर्भर बनाया ही है, वहीं कोविड महामारी के समय इस देश के वैज्ञानिकों ने मेहनत करके कोविड की वैक्सीन बनाकर भारत के 140 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया.
भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज के नए दौर में भारत को नई टेक्नोलॉजी मैं विकास करना होगा, यह टेक्नोलॉजी छोटे-छोटे कामों के लिए नहीं, बल्कि देश की सुरक्षा के लिए भी करना होगा. पाकिस्तान पर करारा हमला बोलते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान 90 मिनट में पाकिस्तान के भीतर 150 किमी घुसकर वहां के आतंकवादी ठिकानों को नष्ट करने का काम किया. और सीमा के उस पार से जो ड्रोन आए, उन्हें एक कवच बनकर नष्ट करने का काम भी भारत की सेना द्वारा किया गया.
यह भी पढ़ेंः नगर निकाय चुनाव पर राजस्थान में रार, गहलोत बोले- संविधान की अवहलेना कर रही भाजपा सरकार