केंद्रीय मंत्री शेखावत ने किया सोनार दुर्ग का दौरा, संरक्षण और विकास पर जताई गंभीर चिंता; अधिकारियों को दिए निर्देश

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे के दौरान विश्व प्रसिद्ध सोनार किले का निरीक्षण किया. उन्होंने किले की बिगड़ती स्थिति पर चिंता जताई और संरक्षण कार्यों का जायजा लिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत.

Rajasthan News: केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत अपने दो दिवसीय जैसलमेर दौरे पर शुक्रवार को सबसे पहले विश्व प्रसिद्ध सोनार किले (सोनार दुर्ग) पहुंचे. यहां उन्होंने दुर्ग की मौजूदा स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया और संरक्षण कार्यों का जायजा लिया. उनके साथ जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी और नगर परिषद आयुक्त लाजपाल सिंह सोढा और ASI के अधिकारियों सहित कई वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहें.

मंत्री ने दुर्ग की हालत पर चिंता जताई

इस निरीक्षण के दौरान मंत्री शेखावत ने दुर्ग के बाहर गोपा चौक क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को भी देखा. आयुक्त लाजपाल सिंह ने उन्हें विस्तृत जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने दुर्ग के दूसरे प्रवेश द्वार के प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने मंत्री को बताया कि मौजूदा समय में दुर्ग में एक ही मुख्य प्रवेश द्वार के माध्यम से पर्यटकों और स्थानीय लोगों की आवाजाही होती है, जिससे अक्सर भारी भीड़भाड़ हो जाती है.

Advertisement

इससे न सिर्फ पर्यटकों को असुविधा होती है बल्कि दुर्ग की सुरक्षा पर भी खतरा मंडराता है. नए द्वार के निर्माण से भीड़ का दबाव कम होगा और सुरक्षा प्रबंधों को बेहतर किया जा सकेगा. सोनार दुर्ग के निरीक्षण के दौरान गजेंद्र सिंह शेखावत ने किले की बिगड़ती हालत पर गहरी चिंता व्यक्त की. 

Advertisement

अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश

जिसके बाद मंत्री ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्र में लगातार बिना अनुमति के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिससे इस ऐतिहासिक धरोहर को अपूरणीय क्षति हो रही है. उन्होंने जिला प्रशासन को निर्देश दिए कि ऐसे अवैध निर्माण कार्यों पर तत्काल रोक लगाई जाए और खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. मंत्री ने कहा कि "सोनार दुर्ग सिर्फ राजस्थान ही नहीं, पूरे देश की अमूल्य धरोहर है.

Advertisement

इसके संरक्षण के लिए कठोर कदम उठाना अनिवार्य है. अगर आज हम सजग नहीं हुए, तो आने वाली पीढ़ियां हमें क्षमा नहीं करेंगी. निरीक्षण के बाद मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत सोनार दुर्ग में स्थित नगर आराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ जी के मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने विधिवत पूजा अर्चना कर दुर्ग और देश की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की. मंदिर प्रांगण में स्थानीय लोगों ने मंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया.

केंद्र सरकार करेगी हरसंभव सहायता

मंत्री शेखावत ने कहा कि केंद्र सरकार जैसलमेर दुर्ग के संरक्षण के लिए हरसंभव सहायता उपलब्ध कराएगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दुर्ग के संरक्षण और पर्यटन विकास से जुड़े सभी प्रोजेक्ट्स को जल्द प्राथमिकता से पूरा किया जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नए प्रवेश द्वार के निर्माण कार्य में पारंपरिक स्थापत्य शैली और पुरातत्व विभाग की सलाह का पालन किया जाएगा ताकि दुर्ग की ऐतिहासिकता अक्षुण्ण बनी रहे.

दूसरे रास्ते को लेकर पूर्व महारावल ने किया इंकार 

पूर्व महारावल चैतन्य राज सिंह ने भी पर्यटन मंत्री शेखावत से चर्चा की. जिसके बाद मीडिया से रूबरू होते हुए बोले पूर्व महारावल ने कहा कि फोर्ट को लेकर पहले मास्टर प्लान बनाया जाएगा. वहीं मास्टर प्लान पर पहले काम होगा. उसके बाद दुर्ग में दूसरे रास्ते को लेकर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि बिना हड़बड़ी में वैकल्पिक रास्ते निकालने को लेकर मैने मंत्री शेखावत को इंकार किया है.

यह भी पढ़ें- राजस्थान: गर्मी से चार्जिंग पर लगे मोबाइल में हुआ ब्लास्ट, पूरे घर में लग गई आग