Rajasthan News: ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के 813वें उर्स पर राजस्थान आए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार सुबह करीब 11:45 बजे अजमेर शरीफ दरगाह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चादर पेश की. इस मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी भी उनके साथ रहे. चादर चढ़ाने के बाद केंद्रीय मंत्री ने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा.
पीएम मोदी का संदेश
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश पढ़ते हुए रिजिजू ने कहा, "गरीब नवाज के 813 उर्स के मौके पर दुनिया भर में उनके अनुयायियों और अजमेर शरीफ में आए सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं. विभिन्न काल खंडों में हमारे संतों, पीरों, फकीरों ने अपने कल्याणकारी विचारों से जन-जन के जीवन को आलोकित किया है. इस कड़ी में ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के लोक कार्य को मानवता से जुड़े संदेशों ने लोगों पर अमीट छाप छोड़ी है. उनके प्रति लोगों में अटूट आस्था है. समाज में प्रेम और सौहार्द के लिए समर्पित उनका जीवन, वो आर्दश, हमारी पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा. उनके वार्षिक उर्स का आयोजन लोगों के आपसी जुड़ाव को सशक्त करने में बड़ी भूमिका निभाएगा. मुझे विश्वास है कि यह अवसर लोगों को देश व समाज की बेहतरी के लिए हरसंभव कार्य करने की प्रेरणा देगा. वार्षिक उर्स के अवसर पर दरगाह शरीफ के लिए चादर भेजते हुए में ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती को नमन करता हूं और उनसे देशवासियों की प्रसन्नता व समृद्धि की कामना करता हूं.'
'ये पूरे देश को चादर पेश करने जैसा'
किरेन रिजिजू का कहना है, "उर्स के दौरान गरीब नवाज की दरगाह पर जाना देश की पुरानी परंपरा है. मुझे पीएम मोदी की ओर से चादर पेश करने का मौका मिला है. पीएम मोदी का संदेश सद्भाव और भाईचारे का है. विविधता में एकता हमारी संस्कृति है. सभी समुदायों के लोग, चाहे वे हिंदू हों, जैन हों या सिख, गरीब नवाज से आशीर्वाद मांगते हैं. पीएम मोदी की ओर से चादर पेश करना पूरे देश की ओर से चादर पेश करने जैसा है.'
पीएम मोदी के लिए भेजी गई पेंटिंग
मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, चादर पेश करने के बाद केंद्रीय मंत्री महफिलखाने में दरगाह के वेब पोर्टल, गरीब नवाज ऐप , ऑपरेशन मैनुअल फॉर कंडक्ट ऑफ उर्स ऑफ ख्वाजा मोइन-उद-दीन चिश्ती की लॉंचिंग की. इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी का संदेश पढ़ा. फिर अजमेर के तमाम खादिमों की ओर से हाथ से बनाई गई अजमेर दरगाह के गुंबद की पेंटिंग पीएम मोदी के लिए केंद्रीय मंत्री को सौंपी गई. कुछ ही देर में रिजिजू अजमेर सर्किट हाउस के लिए रवाना हो जाएंगे. वहां पहुंचकर वे लंच करेंगे और फिर सड़क मार्ग से जयपुर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे. 5:25 बजे वे इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.
इस बार की चादर का विशेष महत्व
प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी हर साल उर्स के दौरान चादर पेश करते आ रहे हैं. ये 11वीं बार है जब केंद्रीय मंत्री के हाथ चादर भिजवाकर पेश करवाई है. इस बार पीएम मोदी की ओर से दी गई चादर पेश करना, इसलिए भी विशेष है, क्योंकि अजमेर दरगाह में मंदिर होने के दावा किया गया और सिविल अदालत ने सर्वे के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्रालय, पुरातत्व विभाग और दरगाह कमेटी को नोटिस जारी किए हुए हैं. इस नोटिस के बाद ही देश भर में अजमेर दरगाह का मुद्दा उछल रहा है. ऐसे में पीएम मोदी की ओर से चादर विशेष महत्व रखती है.
ये भी पढ़ें:- राजस्थान के सीकर जिले में 'कफ्यू' जैसे हालात, दुकानें बंद, सड़कों पर सन्नाटा; जानें क्या है वजह