Rajasthan: ऐसा शादी समारोह जहां एक दूल्हा 'कबूल है-कबूल है' कहेगा तो दूसरा 7 फेरे लेगा, वायरल हुआ इनविटेशन कार्ड

कोचिंग सिटी कौमी एकता की मिसाल बनी है. कोटा में दो दोस्तों की शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
कोटा में दो दोस्तों की शादी का इनविटेशन कार्ड वायरल हो रहा है. (सांकेतिक तस्वीर)

Rajasthan News: देशभर में इंजीनियरिंग और मेडिकल की 'फैक्ट्री' चलाने वाली कोचिंग सिटी कोटा कौमी एकता के साथ दोस्ती की मिसाल के लिए चर्चाओं में आ गई है. कोटा में रहने वाले दो दोस्त दुनिया में भाईचारे का बड़ा संदेश दे रहे हैं. जी हां, कोटा मे 17 और 18 अप्रैल को एक शादी समारोह ऐसा होने जा रहा है, जिसमें एक दूल्हे का निकाह में 'कबूल है-कबूल है' कहेगा तो दूसरा दूल्हा सात फेरे लेगा. 

दोनों की शादी का एक कार्ड

कोटा के जनकपुरी माला रोड पर रहने वाले अब्दुल रऊफ अंसारी और विश्वजीत चक्रवर्ती बचपन के दोस्त हैं. दोनों में पारिवारिक रिश्ता है. इन दोस्तों के बेटे सौरभ चक्रवर्ती और युनूस अंसारी भी जिगरी दोस्त हैं. दोनों की शादी की जब बाते शुरू हुईं तो दोनों दोस्तों ने निर्णय लिया कि शादी समारोह एक ही होगा. इनकी शादी का कार्ड भी एक ही छपा है. उसी में दोनों के सारे शादी के कार्यक्रम लिखकर लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है.

Advertisement
एक ही समय पर एक तरफ निकाह की रस्में होगी, दूसरी तरफ हिन्दू रीति रिवाज से अनुष्ठान होगा. दोनों विवाहित जोड़ो का आशीर्वाद समारोह भी एक ही मंच पर रहेगा.

दोनों ने एक साथ मकान बनाए

विश्वजीत चक्रवर्ती की अब्दुल रऊफ अंसारी से 40 साल पहले दोस्ती हुई थी. यह स्टेशन मस्जिद गली में पास-पास में रहते थे. परिवारों में अब तक अच्छा मेल मिलान रहा. दोनों प्रोपर्टी का कारोबार करते हैं. अब जनकपुरी में दोनों ने साथ ही मकान बनाए हैं और मस्जिद गली से जनकपुरी में शिफ्ट हो गए हैं.

Advertisement

एक दूसरे के मेहमानों का करेंगे स्वागत

दो भाई-बहनों की शादियों के कार्ड तो देखें, लेकिन इन दोनों की शादी का एक कार्ड जिसने भी देखा वह अचंभित है. कार्ड में उत्सव-ए-शादी लिखा है. एक तरफ लिखा है यूनुस परवेज अंसारी-हमराह फरहीन अंसारी तो दूसरी तरफ सौरभ चक्रवर्ती-संग श्रेष्ठा राय. एक पेज पर सौरभ के विवाह के कार्यक्रम तो दूसरे पेज पर युनूस के निकाह के कार्यक्रम. सौरभ के मेहमानों का स्वागत करने वालों में अब्दुल रऊफ अंसारी, अजीजन अंसारी व उनके परिवारजनों के नाम हैं. युनूस के मेहमानों का इस्तकबाल करने वालों में विश्वजीत चक्रवर्ती व मधु चक्रवर्ती लिखा है.

Advertisement

आप भी देखिए शादी का कार्ड-

ये भी पढ़ें:- वसुंधरा राजे ने अधिकारियों से मांगा पाई-पाई का हिसाब, कांग्रेस नेता बोले- 'पूर्व CM इतनी मजबूर...'

ये VIDEO भी देखें