पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए कांवड़ में गंगाजल लेकर राजस्थान पहुंचा ये शख्स, अटूट श्रद्धा देख हैरान हुए लोग

Rajasthan News: पीएम मोदी की लंबी उम्र के लिए एक व्यक्ति ने अमरनाथ से कर्नाटक तक करीब 2,706.6 किलोमीटर लंबी कावड़ यात्रा करने का संकल्प लिया, जिसके तहत वह सीकर पहुंच गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कांवड़ ले जाता हुआ युवक

Sikar News: आस्था और भक्ति की अपनी अलग ही दुनिया होती है, जहां लोग अपने आराध्य के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. लेकिन जब यह आस्था किसी जननेता की लंबी उम्र से जुड़ जाए, तो यह दीवानगी का एक नया आयाम छू लेती है. ऐसा ही एक अद्भुत नजारा इन दिनों देखने को मिल रहा है, जहां उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक युवक, जतिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लंबी उम्र की कामना के लिए अमरनाथ से कांवड़ में गंगाजल भरकर कर्नाटक के आदियोगी मंदिर के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़ा है.  यह दूरी अमरनाथ से कर्नाटक के आदियोगी से तकरीबन 2,706.6 किमी की है. फिलहाल वहअपनी यात्रा के तहत राजस्थान के सीकर पहुंचा है. 

अद्भुत संकल्प और लंबी यात्रा

जतिन की यह यात्रा केवल आस्था का प्रदर्शन नहीं, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रति उनकी गहरी श्रद्धा और दीवानगी का प्रतीक है. उन्होंने अमरनाथ धाम से पवित्र गंगाजल को कांवड़ में भरकर एक लंबी और कठिन यात्रा का संकल्प लिया है. यह यात्रा कई राज्यों से होकर गुजरेगी, जिसमें पंजाब (जालंधर, लुधियाना), हरियाणा (हिसार), राजस्थान (झुंझुनू, सीकर, जयपुर, सवाई माधोपुर, कोटा), मध्य प्रदेश (उज्जैन, इंदौर, बुरहानपुर), महाराष्ट्र (बुलढाणा, सेलू, परली) और अंत में कर्नाटक (कलाबुर्गी, मंत्रालयम, अनंतपुर) शामिल हैं.

Advertisement

पीएम मोदी के आदियोगी आगमन तक जल नहीं चढ़ाएंगे

जतिन का संकल्प और भी दृढ़ है. उन्होंने बताया कि वह आदियोगी कर्नाटक पहुंचकर भी तब तक गंगाजल नहीं चढ़ाएंगे, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं वहां नहीं आते. उनका कहना है कि भले ही उन्हें वहां कितने ही दिन रुकना पड़े, वह अपने संकल्प पर अटल रहेंगे.यह उनके अटूट विश्वास और भक्ति को दर्शाता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बीमा के पैसों के लिए पति बना हत्यारा, पत्थर से कनपटी पर वार कर पत्नी की बेरहमी से कराई हत्या

Advertisement

यह वीडियो भी देखें

Topics mentioned in this article