राजस्थान में छात्र संघ चुनाव नहीं कराने पर बढ़ रहा बवाल, अब छात्रों ने दी है यह बड़ी चेतावनी

Student Union Election: छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर बूंदी में छात्रों ने प्रदर्शन किया. साथ ही एनएसयूआई ने कॉलेज के बाहर पुतला फूंकते हुए विरोध दर्ज करवाया है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर पूतला फूंकते युवा

Rajasthan Student Politics: राजस्थान में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर छात्र संगठनों का प्रदर्शन करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार कॉलेज में छात्र संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. बूंदी में भी विभिन्न छात्र संगठनों ने प्रदर्शन कर कॉलेज में छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की है. यहां सोमवार को ग्रामीण छात्र संगठन व एनएसयूआई छात्र संगठनों ने प्रदर्शन कर किया. ग्रामीण छात्र संगठन के छात्रों ने प्राचार्य को घेरकर तो एनएसयूआई के छात्रों ने पीजी कॉलेज के बाहर टायर फूंककर जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. छात्रों से समझाइश कर मामले को शांत करवाया. 

छात्रसंघ युवाओं का अधिकार

युवा नेता हरीश मीणा ने बताया कि आज छात्र संघ चुनाव की मांग पूरे प्रदेश में हैं. छात्र संघ चुनाव युवा पीढ़ी के राजनीति में प्रथम चरण होता है जो युवाओं का अधिकार है. छात्र राजनीति से युवा अपने हक और अधिकार के प्रति जागरूक होते है. पूरे प्रदेश में छात्र संघ चुनाव बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदेश में भाजपा सरकार मौन बनी हुई है. यह मौन आने वाले समय में युवाओं के लिए बिल्कुल भी हितकारी नहीं है.

Advertisement

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

छात्र नेता ने कहा कि राजस्थान सरकार अभी तक मौन बैठकर युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही हैं. युवाओं को उनके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. सरकार इसी तरह से युवाओं को दबाने का काम करती रही तो प्रदेश में उग्र आंदोलन होंगे. भाजपा सरकार को छात्र संघ चुनाव को लेकर जल्द फैसला कर छात्रों को उनके हक देने का काम करना चाहिए, जिससे कि प्रदेश में युवा अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सके व राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें- राजस्थान में चांदीपुरा वायरस का बढ़ा खतरा, एक बच्चे की मौत; कई इलाके में मेडिकल टीम तैनात

Topics mentioned in this article