कोटा में आयोजित हुई कांग्रेस की एक बैठक में हंगामा धक्का-मुक्की का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कोटा में लाडपुरा विधानसभा प्रभारी नेमीचंद गुर्जर और मंडल बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष दीपक सिंह नामदेव भिड़ गए. दोनों के बीच पहले गाली-गलौज फिर धक्का-मुक्की हुई. 29 नवंबर की शाम चार बजे कांग्रेस के बोरखेड़ा मंडल की बैठक में खूब हंगामा हुआ. इसका वीडियो भी सामने आया है. जो जमकर वायरल हो रहा है.
PCC चीफ डोटासरा को भेजी रिपोर्ट
प्रभारी ने इस मामले की रिपोर्ट प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को भेजी है, इसमें जयपुर से आए लाडपुरा विधानसभा प्रभारी नेमीचंद गुर्जर, बोरखेड़ा मंडल अध्यक्ष दीपक नामदेव समेत 30 से 40 कार्यकर्ता और मंडल पदाधिकारी शामिल थे. इस दौरान नेमीचंद गुर्जर और दीपक नामदेव के बीच बहस शुरू हुई. धीरे-धीरे बात गाली-गलौज और धक्का-मुक्की तक पहुंच गई.
एक दूसरे पर मारपीट का आरोप
दोनों ने एक-दूसरे पर मारपीट, धमकी और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया है. मंडल अध्यक्ष का आरोप-विधानसभा प्रभारी गाली-गलौज से बात कर रहे थे मंडल अध्यक्ष दीपक नामदेव का कहना है कि लाडपुरा विधानसभा प्रभारी नेमीचंद गुर्जर कार्यकर्ताओं के साथ गाली-गलौज कर बात कर रहे थे.
"मुझसे बिना पूछे कार्यक्रम क्यों करते हो"
उन्होंने मुझसे कहा कि तुम मुझसे बिना पूछे कार्यक्रम क्यों आयोजित करते हो और हमेशा एक ही नेता को क्यों बुलाते हो. जब मैंने जवाब दिया कि हम सामाजिक कार्यक्रम करते हैं, कोई राजनीतिक नहीं और इसमें हम नेताओं को नहीं बुलाते अगर कोई नेता आना चाहे तो आ सकता है, तो उन्होंने कहा कि मुझे राजनीति मत सिखाओ. तुम जिलाध्यक्ष बनने के सपने देखते हो, जबकि मैंने तो आवेदन भी नहीं किया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
मैंने उनसे कहा कि आप प्रभारी हैं, हमारी बात भी सुनें, लेकिन उन्होंने किसी को बोलने का मौका नहीं दिया. लाडपुरा विधानसभा प्रभारी नेमीचंद गुर्जर का कहना है कि बोरखेड़ा मंडल की बैठक में मेरे पास ही मंडल अध्यक्ष दीपक नामदेव भी बैठे थे. बीएलओ और बीएलए के कामकाज को लेकर बात चल रही थी, लेकिन मंडल अध्यक्ष नामदेव गुटबाजी की बात करने लगे. जिलाध्यक्ष बनाने को लेकर कमेंट करने लगे तो मैंने कहा कि ये मेरा सब्जेक्ट नहीं है. ऊपर बात करो. फिलहाल यह वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है.
यह भी पढ़ें: बाघिन ने 3 शावकों को दिया जन्म, वन मंत्री ने सोशल मीडिया पर किया पोस्ट