UPSC Civil Services 2023 Results: देश की सबसे कठिन परीक्षा कही जाने वाली संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सेवा 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है. इस परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है. कुल 1016 कैंडिडेट्स ने इस परीक्षा में सफलता हासिल की है. जिसमें से 180 IAS के लिए जबकि 200 IPS के लिए चुने गए हैं.
आदित्य श्रीवास्तव ने किया टॉप
आदित्य श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वहीं, अनिमेष प्रधान ने ऑल इंडिया रैंक 2 हासिल की है. रैंक 3 पर अनन्या रेड्डी हैं और रैंक 5 पर रूहानी सेकंड फीमेल टॉपर हैं. कैंडिडेट्स UPSC की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
28 मई को हुआ था प्रीलिम्स, 9 अप्रैल तक हुए इंटरव्यू
बताते चले कि इस साल UPSC CSE - 2023 एग्जाम के लिए 2 जनवरी से 9 अप्रैल के बीच तीन फेज में UPSC इंटरव्यू लिए गए थे. कुल 1026 कैंडिडेट्स इस पर्सनैलिटी टेस्ट में शामिल हुए थे। UPSC CSE 2023 का प्रीलिम्स एग्जाम 28 मई को हुआ था.
इस एग्जाम में पास हुए कैंडिडेट्स ने 15 से 24 सितंबर के बीच दो शिफ्टों में Mains का एग्जाम दिया था. UPSC CSE Mains का रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी किया गया था.
UPSC Civil Services 2023 Results TOP 10 Rank
1. आदित्य श्रीवास्तव
2. अनिमेष प्रधान
3. दोनुरु अनन्या रेड्डी
4. पीके सिद्धार्थरामकुमार
5. रुहानी
6. सृष्टि डबास
7. अनमोल राठौड़
8. नौशीन
10. एश्वर्यम प्रजापति
UPSC Civil Services 2023 Results ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
स्टेप 1: यूपीएससी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - upsc.gov.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर रिजल्ट का लिंक दिखाई देगा.
स्टेप 3: परिणाम लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 4: आपके सामने एक PDF खुलकर आएगी.
स्टेप 5: PDF में अपना रोल नंबर खोजें.
स्टेप 6: PDF डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंट आउट लें.
एनडीटीवी राजस्थान की ओर से सभी सफल अभ्यर्थियों को ढेरों बधाई.