UPSC Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग के सिविल सर्विस 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित हो चुका है. यूपीएसई परीक्षा 2024 में 1009 उम्मीदवार सफल हुए हैं. वहीं राजस्थान से काफी युवाओं ने यूपीएस परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है. दौसा कलेक्टर देवेंद्र यादव के छोटे भाई उत्कर्ष यादव ने भी यूपीएससी परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है. बताया जा रहा है कि UPSC CSE परीक्षा 2024 में उत्कर्ष यादव ने 32वां रैंक हासिल किया है. इस सफलता के बाद उनके घर-परिवार और गांव में खुशी की लहर है.
बता दें दौसा के कलेक्टर देवेंद्र यादव साल 2016 बैच के IAS ऑफिसर हैं. वह वर्तमान में दौसा जिला में कलेक्टर पद को संभाल रहे हैं. वहीं अब उनके छोटे भाई उत्कर्ष यादव ने भी यूपीएससी परीक्षा पास कर लिया है.
कोटपुतली के रहने वाले हैं उत्कर्ष यादव
बता दें, उत्कर्ष यादव बहरोड़(कोटपुतली)क्षेत्र के गांव हमींदपुर के रहने वाले हैं. उत्कर्ष फिलहाल दिल्ली में रह रहे हैं और उन्होंने दिल्ली से ही सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी की है. यूपीएससी परीक्षा पास करने के बाद उनके परिवार और गांव में खुशी का माहौल है. उत्कर्ष यादव ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल की है.
जोधपुर से ओसियां गांव के त्रिलोक सिंह को मिला 20वां रैंक
वहीं जोधपुर के ओसियां के भाखरी गांव के रहने वाले त्रिलोक सिंह ने भी सिविल सर्विस परीक्षा 2024 में सफलता हासिल की है. त्रिलोक सिंह को पहले ही प्रयास में 20वां रैंक मिला है. ओसियां विधायक भैराराम सियोल, पूर्व केबिनेट मंत्री शम्भूसिंह खेतासर, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रतापसिंह भेड़, जिला मंत्री ओमप्रकाश तापू ने त्रिलोक सिंह को सफलता के लिए शुभकामनाएं दी है.
बता दें बाड़मेर के चार युवाओं का भी यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में चयन हुआ है. इनमें तन्मय मेघवाल, सुख राम, लोकेंद्र कुमार और खेतदान चारण का नाम शामिल है.
नम्रता जेफ
इसके अलावा नीमकाथाना के नयाबास की नम्रता जेफ ने 743वां रैंक हासिल की है.
प्रज्ञा सैनी
जबकि जयपुर ग्रामीण के शाहपुरा से प्रज्ञा सैनी ने भी UPSC CSE परीक्षा 2024 पास किया है. उन्हें 367वां रैंक मिला है.
यह भी पढ़ेंः UPSC Final Result 2024: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस के रिजल्ट का ऐलान, जानें टॉप 10 और चेक करें परिणाम