अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने किया ताजमहल का दीदार, आज उदयपुर में रॉयल वेडिंग में होंगे शामिल

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे के इस दौरे के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए. स्थानीय पुलिस के साथ ही अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों ने भी सुरक्षा व्यवस्था संभाली.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Donald Trump junior Udaipur: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने गुरुवार (21 नवंबर) को आगरा में ताजमहल का दीदार किया. ट्रंप जूनियर उदयपुर में एक डेस्टिनेशन वेडिंग में भी शामिल होने पहुंचे हैं. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करीब एक घंटा बिताया. ट्रंप जूनियर दोपहर करीब 3:30 बजे ताजमहल पहुंचे और परिसर के अंदर डायना बेंच समेत विभिन्न स्थानों पर तस्वीरें खिंचवाईं. ट्रंप जूनियर से पहले साल 2020 में डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया ट्रंप के साथ ताजमहल का दीदार करने पहुंचे थे. ट्रंप जूनियर ने ताजमहल के इतिहास और निर्माण में गहरी रुचि दिखाई और गाइड से इसकी वास्तुकला के बारे में विस्तृत प्रश्न पूछे.  

अमेरिकी सुरक्षाकर्मी रहे तैनात

अमेरिकी राष्ट्रपति के बेटे के इस दौरे के लिए कड़े सुरक्षा बंदोबस्त किए गए थे. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि स्थानीय पुलिस के अलावा अमेरिकी सुरक्षाकर्मियों को भी तैनात किया गया था. ट्रंप जूनियर के परिसर में प्रवेश करते ही केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने आंतरिक सुरक्षा व्यवस्था संभाल ली. 

पहली बार भारत आए हैं डोनाल्ड ट्रंप जूनियर

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार को उदयपुर में एनआरआई की शादी में शामिल होने के लिए पहली बार भारत पहुंचे. इस शाही शादी का आयोजन उदयपुर में 21 और 22 नवंबर को होगा. जूनियर ट्रंप की इस यात्रा की खूब चर्चा हो रही है. शादी का मुख्य समारोह ऐतिहासिक जग मंदिर पैलेस में होगा. शादी से जुड़े तमाम सेलिब्रेशन सिटी पैलेस कॉम्प्लेक्स के अंदर मानेक चौक पर होंगे. सूत्रों के मुताबिक, ट्रंप जूनियर शहर के सबसे लग्जरी होटलों में से एक द लीला पैलेस उदयपुर में रुकेंगे.

Advertisement

एयरपोर्ट से लेकर पिछोला तक खास इंतजाम

डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के अलावा, कई भारतीय नेता और मशहूर हस्तियां इस शादी में शामिल हो सकते हैं. पूरे उदयपुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. अधिकारियों ने कहा कि दो दिन के जश्न के दौरान शहर हाई अलर्ट पर रहेगा और एयरपोर्ट से लेक पिछोला तक के रास्ते में खास इंतजाम किए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः सुप्रीम कोर्ट ने अरावली में नियंत्रित खनन को दी मंजूरी, नई लीज पर पूर्ण रोक