J.D. Vance India visit: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस सोमवार को भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर दिल्ली पहुंचे. वेंस का विमान सुबह पालम एयरपोर्ट पर उतरा. उपराष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी उषा वेंस, बच्चे और अमेरिकी प्रशासन के वरिष्ठ सदस्य भी भारत दौरे पर आए हैं. अमेरिकी उपराष्ट्रपति सोमवार की रात जयपुर के लिए उड़ान भरेंगे जहां वो अपने परिवार के साथ 24 अप्रैल की सुबह तक रामबाग पैलेस में ठहरेंगे. मंगलवार 22 अप्रैल को वो आमेर फोर्ट जाएंगे. वेंस 23 अप्रैल को आगरा का भी दौरा करेंगे जहां वो ताजमहल देखने जाएंगे. इसके बाद वो वापस जयपुर आएंगे और 24 अप्रैल की सुबह वापस अमेरिका लौट जाएंगे.
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस का विमान सुबह 9:45 बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर उतरा. वहां उनका स्वागत केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया. एयरपोर्ट पर उनके स्वागत के लिए भारतीय कलाकारों ने नृत्य कौशल का भी प्रदर्शन किया. इस दौरान वेंस के बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भारतीय परिधान में दिखे. जिनमें वह काफी सुंदर लग रहे थे. वेंस को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
शाम को पीएम मोदी से मुलाकात
एयरपोर्ट से अमेरिकी उपराष्ट्रपति सीधे अक्षरधाम मंदिर पहुंचे. इसके बाद शाम को वे पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा वे (जेडी वेंस) विदेश मंत्री एस जयशंकर, एनएसए अजीत डोभाल, विदेश सचिव विक्रम मिस्री और अमेरिका में भारतीय राजदूत विनय मोहन क्वात्रा से भी मुलाकात करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार शाम को 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित अपने आधिकारिक आवास पर उपराष्ट्रपति वेंस की मेजबानी करेंगे. इस बैठक में भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर चर्चा के साथ-साथ दोनों लोकतांत्रिक देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक संबंधों को गहराने के तरीकों पर विचार किया जाएगा.
21 की शाम जयपुर के लिए भरेंगे उड़ान
दिल्ली में मुलाकातों का दौर खत्म कर वह 21 की शाम को दिल्ली से जयपुर के लिए रवाना होंगे. वह रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. होटल में ही वे एक विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद वे 22 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आमेर पैलेस जाएंगे. इस दौरान सूरजपोल गेट पर दो सजी-धजी हथिनियों 'चंदा' और 'पुष्पा' द्वारा उनका माला पहना कर स्वागत किया जाएगा.
13 वर्षों में पहली बार भारत आए हैं US उपराष्ट्रपति जेडी वेंस
बता दें कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस 21 से 24 अप्रैल तक भारत की अपनी पहली आधिकारिक यात्रा पर हैं. वेंस 13 वर्षों में भारत की यात्रा करने वाले पहले अमेरिकी उपराष्ट्रपति हैं. यह यात्रा विशेष है, क्योंकि पिछले एक दशक में किसी भी मौजूदा अमेरिकी उपराष्ट्रपति की भारत यात्रा नहीं हुई है. इससे पहले 2013 फरवरी में तत्कालीन उपराष्ट्रपति और बाद में राष्ट्रपति बने जो बाइडन भारत आए थे.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आ रहे हैं भारत, जयपुर में 'चंदा' और 'पुष्पा' करेंगी स्वागत
वीडियो देखिए -