Rajasthan: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस आ रहे हैं भारत, जयपुर में 'चंदा' और 'पुष्पा' करेंगी स्वागत

Rajasthan News: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. इस दौरान उनका स्वागत 'चंदा' और 'पुष्पा' के जरिए किया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
JD Vance to visit India

JD Vance to visit India: अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेम्स डेविड वेंस तीन दिवसीय यात्रा पर भारत आ रहे हैं. वे 21 से 23 अप्रैल तक गुलाबी नगर जयपुर, राजस्थान में भी रहेंगे. वेंस की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चे इवान, विवेक और मीराबेल भी उनके साथ भारत यात्रा पर होंगे.

'चंदा' और 'पुष्पा' के जरिए किया जाएगा स्वागत

जेम्स डेविड वेंस 21 अप्रैल को रात 9:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जहां से वे सुबह 10:00 बजे होटल रामबाग पैलेस पहुंचेंगे. होटल में ही वे एक विशेष समारोह में हिस्सा लेंगे. इसके बाद रात्रि विश्राम के बाद वे 22 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे आमेर पैलेस जाएंगे. इस दौरान सूरजपोल गेट पर दो सजी-धजी हाथनियों 'चंदा' और 'पुष्पा' द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.

Advertisement

 सिटी पैलेस और जंतर-मंतर जाएंगे घूमने

सूरजपोल गेट पर ये दोनों हाथनियां चांदी के हौदे में खड़ी होंगी. और राजस्थानी आभूषणों से सजी धजी होंगी. स्वागत के बाद वे संभवतः सिटी पैलेस और जंतर-मंतर जाएंगे. इसके बाद वे दोपहर में राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे, जिसके बाद उसी शाम राज्यपाल और मुख्यमंत्री से उनकी संभावित मुलाकात का कार्यक्रम तय किया गया है. इसके बाद वे 23 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे जयपुर एयरपोर्ट से आगरा के लिए रवाना होंगे और ताजमहल का दीदार करेंगे.

Advertisement

जयपुर में की गई सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

वेंस की यात्रा के मद्देनजर पिछले एक सप्ताह से जयपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. तैयारियों के तहत अमेरिकी सुरक्षा एजेंसियों के साथ-साथ भारतीय खुफिया एजेंसियां ​​भी सक्रिय हैं. अमेरिकी सैन्य विमान विशेष सुरक्षा उपकरणों के साथ जयपुर पहुंच चुके हैं. आमेर पैलेस 22 अप्रैल शाम 5 बजे से 23 अप्रैल दोपहर 12 बजे तक आम पर्यटकों के लिए बंद रहेगा, हाथी सवारी भी अस्थाई रूप से बंद रहेगी.

Advertisement

भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी से किया विवाह

जेडी वेंस का जन्म 2 अगस्त, 1984 (ओहायो) में हुआ. उनकी शिक्षा ओहायो स्टेट यूनिवर्सिटी से हुई बीए, येल यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री हासिल की.2022 में ओहायो से सीनेटर बने. 2014 में भारतीय मूल की उषा चिलुकुरी से विवाह किया  उनके तीन बच्चे हैं.

यह भी पढ़ें: 'चप्पल पहनने वाला एक दिन...', PM Modi के सपने को साकार करता नजर आ रहा जोधपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

वीडियो देखें