विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2025

Rajasthan: 'चप्पल पहनने वाला एक दिन...', PM Modi के सपने को साकार करता नजर आ रहा जोधपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने शुक्रवार को जोधपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का निरीक्षण किया. जिसके बारे में उन्होंने कहा कि इसका आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. जल्द ही यह एक नए हेरिटेज लुक के दिखेगा.

Rajasthan: 'चप्पल पहनने वाला एक दिन...', PM Modi के सपने को साकार करता नजर आ रहा जोधपुर एयरपोर्ट का नया टर्मिनल
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर एयरपोर्ट पर कार्य का निरीक्षण करते हुए
Social Media X

Jodhpur Airport: राजस्थान की ब्लू सिटी जोधपुर को जल्द ही नई सौगात मिलने जा रही है. शहर के एयरपोर्ट लुक को लेकर आज यानी शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने नए टर्मिनल का निरीक्षण किया. जिसको लेकर उन्होंने कहा कि  एयरपोर्ट का आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. जल्द ही नए हेरिटेज लुक के साथ नई हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी. इसके साथ ही पीएम मोदी के जोधपुर एयरपोर्ट की नई बिल्डिंग के सपने के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पीएम ने कहा थी कि  एक दिन हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई जहाज से सफर करेगा.

इन हाइटेक सुविधाओं से होगा लैस

जोधपुर एयरपोर्ट पर बन रहा यह नया टर्मिनल 24 हजार वर्ग मीटर में फैला होगा.  यह पीक ऑवर्स में प्रति घंटे 2,500 यात्रियों और प्रति वर्ष 35 लाख यात्रियों की क्षमता को हैंडल कर सकेगा.वर्तमान में जोधपुर एयरपोर्ट की बिल्डिंग 5690 वर्ग मीटर में फैली हुई है, जिसकी मौजूदा क्षमता प्रति घंटे 430 यात्रियों की है.इसकी तुलना में नया टर्मिनल भवन 37 एकड़ में फैला होगा और इसमें 6 एयरो ब्रिज, 12 एयरक्राफ्ट हैंगर, 40 चेक-इन काउंटर, 16 सेल्फ चेक-इन मशीनें और 3 कन्वेयर बेल्ट होंगे.

तेजी सेहो रहा निर्माण कार्य

तेजी सेहो रहा निर्माण कार्य
Photo Credit: Social Media X

12 एयरक्राफ्ट एक साथ  हो सकते है खड़े

इस टर्मिनल में एक समय में 2000 से ज़्यादा यात्रियों को संभालने की क्षमता होगी. इससे एक समय में 12 विमान पार्क किए जा सकेंगे, जिससे विमानों को टेक-ऑफ और लैंडिंग के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा. नई बिल्डिंग में सुरक्षा जांच, प्रस्थान और आगमन जांच के लिए पार्किंग सुविधाओं को 3 से 5 गुना तक बढ़ाया गया है.

  18 महीने में बनकर हो जाएगा तैयार

इस टर्मिनल बिल्डिंग को 18 महीने में पूरा किया जाना है, जिसकी अवधि जल्द ही पूरी होने वाली है. इसका 60% से अधिक काम पूरा हो चुका है. नए टर्मिनल भवन के निर्माण के बाद बोइंग और एयरबस जैसे बड़े यात्री विमान भी जोधपुर एयरपोर्ट पर उतर सकेंगे. जोधपुर एयरपोर्ट की इस बिल्डिंग का निर्माण जोधपुर के पत्थरों से किया जा रहा है, जो इसे हेरिटेज लुक दे रहा है.

लंबे समय से एक बड़े टर्मिनल की थी जरूरत 

निरीक्षण के बाद केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जोधपुर रेगिस्तानी राज्य का प्रवेश द्वार है. यहां एम्स अस्पताल समेत कई राष्ट्रीय संस्थान हैं. यहां दूर-दूर से मरीज इलाज के लिए आते हैं, इसलिए यहां यात्रियों का भार अधिक है. इसलिए लंबे समय से एक बड़े टर्मिनल की जरूरत थी, जिसे पूरा किया जा रहा है। आधे से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. और संभव है कि दिवाली के मौके पर जोधपुर के लोगों को नए एयरपोर्ट टर्मिनल की सौगात मिल जाए.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: बिना किसी को बताए कर दिया पत्नी का अंतिम संस्कार, ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप

वीडियो देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close