विज्ञापन

Rajasthan: बिना किसी को बताए कर दिया पत्नी का अंतिम संस्कार, ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप

Rajasthan News: कोटपूतली जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद पीहर पक्ष को बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया.

Rajasthan: बिना किसी को बताए कर दिया पत्नी का अंतिम संस्कार, ससुरालवालों पर लगाया दहेज के लिए बेटी की हत्या का आरोप
kotputli News

Kotputli News: राजस्थान के कोटपूतली जिले में दर्दनाक मामला सामने आया है. जिले के सुंदरपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद बिना पीहर पक्ष को बताए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. 

पीहर पक्ष पहुंचा तो जल रही थी बेटी की चिता

जैसे ही माता-पिता को किसी जानने वाले से अपनी बेटी की मौत की खबर मिली, वे घबराए हुए अपनी उसके मायके गांव सुंदरपुरा पहुंचे. लेकिन वहां श्मशान घाट पर उनकी बेटी की चिता जल रही थी.उस समय वहां न तो कोई ससुराल वाला था और न ही कोई गांव वाला. ससुरालवालों से पूछने पर उन्होंने आत्महत्या बताया. जिसके बाद उनका शक गहराने लगा.

 ससुराल वालों पर लगाया बेटी की हत्या का आरोप

बेटी की मौत से आहत माता-पिता ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया. माता-पिता ने ससुराल वालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है. दहेज के लिए सुनियोजित हत्या की गई है.

पति करता था प्रताड़ित

बहन की मौत की खबर सुनकर माता-पिता के साथ आए भाई की आंखों से आंसू बह रहे थे. उसने बताया कि उसकी बहन को उसका पति हर दिन प्रताड़ित करता था. परिवार वालों ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह अपने बेटे की खातिर सब बर्दाश्त करती रही. जिसके चलते आज उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए मेरी बहन को मार डाला है.

5 वर्ष पहले ही हुई थी शादी

मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की शादी 5 साल पहले वर्ष 2020 में सुंदरपुरा गांव में हुई थी. शादी के बाद से ही उसका पति उसे परेशान करता था. हमने उसे काफी समझाने की कोशिश की लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया. मृतका का करीब 2 साल का एक बेटा भी है.भाई ने बताया कि कुछ दिन पहले ही उसकी बहन से बात हुई थी.

न्याय की गुहार, इंसाफ की आस

मायके वालों का कहना है कि ससुराल वालों ने जानबूझ कर सूचना नहीं दी ताकि सच्चाई सामने न आए. उन्होंने थाने में हत्या और दहेज प्रताड़ना की रिपोर्ट दर्ज कराई है.पुलिस अब मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. डीएसपी राजेंद्र बुरड़क ने बताया कि सुबह जैसे ही मामला सामने आया, पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: राजस्थान के इस सरकारी स्कूल के 5 स्टूडेंट्स NASA के साथ करेंगे काम, एस्टरॉयड खोजने पर मिलेगी अंतरराष्ट्रीय पहचान

वीडियो देखें

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close