Vande Bharat Train: जोधपुर से दिल्ली तक सोमवार को वंदे भारत ट्रेन चलाई गई. केवल 120 यात्रियों को लेकर ही दिल्ली रवाना हुई. जोधपुर से दोपहर 2:50 बजे रवाना हुई ट्रेन जयपुर होते हुए दिल्ली पहुंची. रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के लिए वन टाइम चलाया गया. जोधपुर के मंडल रेल प्रबंधक अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि नियमित ट्रेनों में जयपुर-दिल्ली रूट पर अतिरिक्त यात्री को देखते हुए ट्रेन संख्या 04815 जोधपुर-दिल्ली वंदे भारत सुपरफास्ट वन-वे स्पेशल को जयपुर होते हुए चलाया गया.
केवर 120 यात्रियों ने कराई बुकिंंग
ट्रेन में दो पॉवरकार सहित 16 कोच थे. ट्रेन में जनरल टिकट और बिना किसी रिजर्वेशन के यात्रा की व्यवस्था नहीं थी. ऐसे में सफर में आशानुरूप यात्री नहीं आए. जोधपुर से दिल्ली करीब 120 लोगों ने बुकिंग करवाई थी. सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने मीडिया को बताया कि एकतरफा ट्रेन ने मेड़ता रोड, डेगाना, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, अलवर, रेवाड़ी, गुरुग्राम और दिल्ली कैंट स्टेशनों पर स्टॉपेज था.
यात्रियों के लिए सोमवार को जोधपुर से वंदे भारत ट्रेन चलाई गई.
यात्रियों ने नियमित ट्रेन चलाने की मांग की
एनडीटीवी की टीम ने इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों से भी खास बातचीत की. यात्रियों ने बताया कि जिस प्रकार से वंदे भारत ट्रेन जोधपुर से दिल्ली के बीच में एक दिन के लिए चली है, निश्चित रूप से इसको नियमित करना चाहिए. क्योंकि, इस रूट पर अत्यधिक यात्रियों का भार रहता है. अगर इस ट्रेन को स्थाई रूप से शुरू किया जाए तो निश्चित रूप से ट्रेन में अत्यधिक ऑक्यूपेंसी भी रहेगी. यात्रियों को बेहतर और सुगम आवागमन के साथ ही फ्लाइट की तर्ज पर रेल सुविधाओं का भी लाभ मिल सकेगा.
जोधपुर से साबरमती चलती है वंदे भारत
इससे पहले जोधपुर से साबरमती के बीच एक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चल रही है. अब जोधपुर से दिल्ली के बीच एक दिन के लिए चली इस ट्रेन को कई मायनों में लोग ट्रायल की दृष्टि से भी देख रहे हैं. कह सकते हैं आगे आने वाले दिनों में इसी प्रकार से अगर मांग उठती रही, तो निश्चित तौर पर जोधपुर से दिल्ली के बीच में भी वंदे भारत या अमृत भारत ट्रेन का संचालन हो सकता है. यात्रियों में भी इस ट्रेन को लेकर खासा उत्साह देखा गया.
यह भी पढ़ें: भाइयों ने सीता के भात का निमंत्रण ठुकराया, मुस्लिमों ने भरा मायरा