Vande Bharat Express: दिल्ली से जोधपुर और बीकानेर की दूरी हुई कम, राजस्थान को मिलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस की सौगात

Rajasthan News: राजस्थान में 4 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन संचालित हो रही है. अब जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली आना आसान हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फाइल फोटो

Delhi to Bikaner & Jodhpur Vande Bharat: राजस्थान में जल्द ही 2 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का शुरू होगी. रेलवे बोर्ड ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस चलाई जाएंगी. ये दोनों ट्रेन 8 कोच की होंगी, जिनके शुरु होने से लोगों को जोधपुर और बीकानेर से दिल्ली आना आसान हो जाएगा. इसके साथ ही राजस्थान में कुल 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होंगी. फिलहाल अजमेर-चंडीगढ़, जोधपुर-साबरमती, उदयपुर-जयपुर और उदयपुर-आगरा कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित की जा रही है.

8 घंटे में पूरी होगी जोधपुर से दिल्ली की दूरी

जोधपुर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:25 बजे चलकर 6:32 बजे मेड़ता रोड, 7:04 बजे डेगाना, 7:34 बजे मकराना, 8:45 बजे फुलेरा, 9:35 बजे जयपुर, 11:18 बजे अलवर, 12:23 बजे रेवाड़ी और 13:00 बजे गुरुग्राम होते हुए दोपहर 13:30 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

वापसी में ट्रेन 26482 दिल्ली कैंट- जोधपुर वंदे भारत दोपहर 15:10 बजे चलकर 15:22 बजे गुरुग्राम, 16:25 बजे रेवाड़ी, 17:13 बजे अलवर, 19:10 बजे जयपुर, 20:08 बजे फुलेरा, 20:54 बजे मकराना, 21:24 बजे डेगाना और 21:52 बजे मेड़ता रोड होते हुए रात 23:20 बजे जोधपुर पहुंचेगी. यह ट्रेन मंगलवार को छोड़कर प्रतिदिन संचालित की जाएगी.

बीकानेर-दिल्ली 443 किमी का सफर 6 घंटे में होगा पूरा

26471 बीकानेर दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:40 बजे चलकर 7:13 बजे रतनगढ़, 7:55 बजे चूरू, 8:40 बजे सादुलपुर, 9:18 बजे लोहारू, 9:48 बजे महेंद्रगढ़ और 11:20 बजे गुरुग्राम होते हुए 11:55 बजे दिल्ली कैंट पहुंचेगी.

Advertisement

वापसी में ट्रेन 26472 दिल्ली कैंट- बीकानेर वंदे भारत एक्सप्रेस शाम 4:45 बजे चलकर 5:02 बजे गुरुग्राम, 6:28 बजे महेंद्रगढ़, 7:00 बजे लोहारू, 7:50 बजे सादुलपुर, 8:20 बजे चूरू और 8:58 बजे रतनगढ़ होते हुए रात 11:05 पर बीकानेर पहुंचेगी. यह ट्रेन बुधवार को छोड़कर सभी दिन चलाई जाएगी.

व्यापार और पर्यटन को मिलेगी रफ्तार

दोनों ट्रेन का उद्धघाटन 25 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मंत्रालय से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जोधपुर से दिल्ली आने में पहले 10 से 11 घंटे का वक्त लगता था. जबकि बीकानेर से दिल्ली आने में 9 से 10 घंटे लगते थे, लेकिन वंदे भारत ट्रेन के शुरू होने से समय की तो बचत होगी ही साथ ही यात्रियों को बेहतर और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा. इसके अलावा व्यापार और पर्यटन भी बढ़ेगा.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः नवरात्रि के पहले दिन राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट, इन जिलों में गरजेंगे बादल