Indian Railway News: राजस्थान में अजमेर जिले के किशनगढ़ में विकास को चार चांद लगने वाले हैं. किशनगढ़ रेलवे स्टेशन पर 30 नवंबर (शनिवार) को रात में चंडीगढ़ से जयपुर होते हुए अजमेर की ओर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस (20977/20978) पहली बार रुकेगी. जिसका केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी के नेतृत्व में होगा स्वागत और फिर उसे मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना कर दिया जाएगा.
भागीरथ चौधरी करेंगे ट्रेन का स्वागत
वंदे भारत ट्रेन को रोकने के लिए किशनगढ़ क्षेत्र के उद्योगपतियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, पर्यटकों और आमजन द्वारा लंबे समय से मांग की जा रही थी. जिसके बाद मंत्री भागीरथ चौधरी के प्रयासों के बाद यह संभव हो पाया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन रात लगभग 11.00 बजे किशनगढ़ पहुंचेगी. इस ऐतिहासिक पल पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को अगले गंतव्य की ओर रवाना करेंगे.
चौधरी ने पीएम और रेल मंत्री का किया धन्यवाद
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का किशनगढ़ में ठहराव इस क्षेत्र के विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. यह न केवल स्थानीय नागरिकों को आधुनिक ट्रेन सेवा का लाभ देगा, बल्कि मार्बल उद्योग और पर्यटन को भी बढ़ावा देगा.
रात 11 बजे स्टेशन पर रुकेगी ट्रेन
केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी ने बताया कि यह ठहराव किशनगढ़ के उद्यमियों, स्थानीय नागरिकों और समाजसेवी अशोक पाटनी जैसे लोगों के सहयोग और प्रयासों से संभव हुआ है. उन्होंने आश्वासन दिया कि अजमेर संसदीय क्षेत्र के अन्य महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी सुविधाएं बढ़ाने के लिए प्रयास जारी रहेंगे. यह ट्रेन अजमेर से चंडीगढ़ की ओर सुबह 6.30 बजे चलती है. इसके बाद यह चंडीगढ़ से फिर से अजमेर आती है. इसी बीच अजमेर जाते समय रात को 11.00 बजे ट्रेन किशनगढ़ पर रुका करेगी.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत ट्रेन में ही बनेगा खाना, किचन तैयार; दिल्ली से हो रही 24 घंटे लाइव मॉनिटरिंग