Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने वंदे मातरम को लेकर बड़ा फैसला लिया है. वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तरों, स्कूलों और कॉलेजों में वंदे मातरम गाया जाएगा. शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने कहा कि वंदे मातरम केवल गीत नहीं, भारत की आत्मा है. 7 नवंबर को वंदे मातरम गीत के 150 साल पूरे होंगे. इस मौके को सरकार देशभक्ति वर्ष के रूप में मनाने जा रही है.
सभी संस्थानों में लागू होगा नियम
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि मदरसों में भी वंदे मातरम गाया जाएगा. यह नियम उन सभी संस्थानों में लागू होगा. जो राज्य सरकार के अधीन हैं, चाहे वे स्कूल हों, कॉलेज हों या मदरसे. इससे पहले शिक्षा मंत्री ने आज ही (बुधवार) 312 और स्कूलों को मर्ज करने के बारे में जानकारी दी थी.
मदन दिलावर ने बताया कि 25 से कम विद्यार्थियों वाले 155 उच्च माध्यमिक विद्यालय और 5 या उससे कम (या शून्य) नामांकन वाले 157 प्राथमिक विद्यालयों की पहचान की गई है, जिन्हें अगले वर्ष विलय करने का निर्णय किया गया है. दो वर्षों के लगातार प्रयासों के बाद भी इन स्कूलों में नामांकन में कोई खास वृद्धि नहीं हुई है.
पहले 449 स्कूलों को हो चुका मर्ज
इससे पहले इसी साल 7 जनवरी से 16 जनवरी के बीच सरकार ने कुल 449 स्कूलों उनके आसपास स्थित बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्कूलों के साथ विलय किया था. सरकार ने इस कदम के पीछे कम नामांकन (राज्य सरकार की नीति के अनुसार 15 से कम विद्यार्थियों वाले स्कूल), एक ही परिसर में अलग-अलग स्कूलों का संचालन और आपस में नजदीक स्थित स्कूलों जैसी वजहें बताई थीं.
यह भी पढे़ं-
अंता में एक रथ पर दिखेंगे भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे, रोड शो की तैयारी पूरी... होगा शक्ति प्रदर्शन
गुर्जर आरक्षण पर होगी आर-पार की लड़ाई? समाज की बैठक में बड़ा ऐलान; सरकार को 30 दिन का अल्टीमेटम