Varun Dhawan Injury: शूटिंग के दौरान वरुण धवन को लगी चोट, बोले- ‘ठीक होने में कितना समय लगेगा’

Varun Dhawan Injured: अभिनेता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें चोट कैसे लगी. लेकिन यूजर्स से पूछा है कि आपकी उंगली में चोट लगने पर वो कितने दिन में ठीक हो जाती है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ऋषिकेश में शूटिंग के दौरान घायल हुए वरुण धवन.
Instagram@varundvn

Entertainment News: अभिनेता वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘है जवानी तो इश्क होना है' की शूटिंग ऋषिकेश में चल रही है. वह शूटिंग में व्यस्त हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने बताया कि उनकी उंगली में चोट लग गई है. अभिनेता ने प्रशंसकों से सवाल किया कि इसे ठीक होने में कितना समय लग सकता है? 

बर्फ से सिकाई करते नजर आए अभिनेता

वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वे अपनी छोटी उंगली को बर्फ के कटोरे में रखकर उस पर हल्‍का दबाव देते नजर आए. उन्होंने लिखा, 'आपकी उंगली को ठीक होने में कितना समय लगता है.' हालांकि, अभिनेता ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें चोट कैसे लगी.

शूटिंग के दौरान वरुण धवन की उंगली में लगी चोट.
Photo Credit: Instagram@varundvn

बॉर्डर-2 की शूटिंग के दौरान भी लगी थी चोट

इससे पहले एक पोस्ट में अभिनेता ने ‘बॉर्डर 2' की शूटिंग के दौरान लगी चोट की भी जानकारी दी थी. उन्होंने प्रशंसकों को उंगली में लगी चोट दिखाई थी. घायल उंगली की एक तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह एक गहरा जख्म है.' तस्वीर में उनकी उंगली पर कट के निशान हैं. हालांकि, इससे पहले एक और चोट का जिक्र उन्होंने किया था. इंस्टाग्राम पर अपने हाथ और बाइसेप्स का क्लोज-अप पोस्ट किया था, जिसमें हल्की खरोंच और चोट के निशान दिखाई दिए थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो वरुण धवन जल्द ही ‘बॉर्डर 2' में दिखाई देंगे. फिल्म में वरुण के साथ सनी देओल, अहान शेट्टी, दिलजीत दोसांझ भी अहम भूमिकाओं में हैं. ‘बॉर्डर 2' का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने मिलकर किया है. 

Advertisement

इन फिल्मों में भी जल्द नजर आएंगे वरुण धवन

वरुण के पास जान्हवी कपूर के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' मूवी भी है. वरुण के पास पूजा हेगड़े के साथ ‘है जवानी तो इश्क होना है' मूवी भी है, जिसकी शूटिंग 22 मार्च से ऋषिकेश में शुरू हो चुकी है. इंस्टाग्राम पर वरुण ने ऋषिकेश से कई तस्वीरें, वीडियोज शेयर की, वीडियो में वरुण और पूजा साथ में गंगा आरती करते हुए दिखाई दिए, एक अन्य तस्वीर में वे एक पौधे को पानी देते हुए दिखाई दिए. इस प्रोजेक्ट का निर्माण रमेश तौरानी ने किया है. वरुण और पूजा के अलावा, ड्रामा की कास्ट में मृणाल ठाकुर, कुबरा सैत, मनीष पॉल, रोहित सराफ, राजीव खंडेलवाल, नितीश निर्मल और श्रीलीला भी हैं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- हिट होते-होते रह गई थी राजस्थान के दो राजपूत परिवारों की दुश्मनी पर बनी यह फिल्म, 'खलनायक' स्टार बने थे वजह

ये VIDEO भी देखें