होली पर वासुदेव देवनानी ने कहा- आज भी तामसिक शक्तियां सक्रिय है... बांग्लादेशी घुसपैठियों पर कड़ी नजर

वासुदेव देवनानी ने कहा, होली सभी को एकजुट करने वाला पर्व है, जिसमें कोई छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर नहीं होता. सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर सामाजिक समानता का संदेश देते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी

Vasudev Devnani: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने होली के अवसर पर अजमेर में कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों के लोगों से मुलाकात की. उन्होंने सभी को होली की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वागत में लोगों ने गुलाल लगाकर, माला पहनाकर सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि होली सिर्फ रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि होली सभी को एकजुट करने वाला पर्व है, जिसमें कोई छोटा-बड़ा, गरीब-अमीर नहीं होता. सभी लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर सामाजिक समानता का संदेश देते हैं. उन्होंने हाल ही में हुए कुंभ मेले का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां करोड़ों लोग बिना किसी भेदभाव के एकजुट हुए, जिससे यह साबित होता है कि समाज को विभाजित करने की कुछ लोगों की कोशिशें सफल नहीं होंगी.

वासुदेव देवनानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि अब तक 25 से 30 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठ चुके हैं. केंद्र और राज्य सरकार द्वारा पेश किए गए बजट से यह साफ है कि आने वाले समय में त्योहारों की खुशियां हर घर तक पहुंचेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि अजमेर के चौमुखी विकास में सभी नागरिकों को अपनी भूमिका निभानी चाहिए.

Advertisement

भीलवाड़ा और विजयनगर की घटना पर बोले देवनानी

भीलवाड़ा और विजयनगर में हाल ही में हुई घटना को लेकर वासुदेव देवनानी ने इसे धर्म और अधर्म, सात्विक और तामसिक शक्तियों के संघर्ष के रूप में परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि इतिहास में हमेशा सकारात्मक और नकारात्मक शक्तियों का टकराव रहा है.

Advertisement
"जब भगवान राम थे, तब रावण भी था. जब भगवान कृष्ण थे, तब कंस भी था. आज भी तामसिक शक्तियां सक्रिय हैं, लेकिन सात्विक शक्तियां जब प्रभावी होती हैं, तो नकारात्मक शक्तियां स्वतः ही कमजोर हो जाती हैं."

उन्होंने प्रशासन और समाज की जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि विजयनगर की घटना के बाद समाज एकजुट होकर सामने आया, जो यह दर्शाता है कि लोग अपने कर्तव्यों को लेकर सजग हैं. उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी.

Advertisement

बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठ पर रोक

वासुदेव देवनानी ने अजमेर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों पर चिंता व्यक्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि शहर को अपराध मुक्त बनाने के लिए तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र में आरएसी (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) के जवानों की तैनाती का निर्णय लिया गया है. उन्होंने बताया कि तारागढ़ पहाड़ी क्षेत्र में लंबे समय से आपराधिक गतिविधियां और घुसपैठियों की मौजूदगी की जानकारी मिल रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का निर्देश दिया है, जिससे घुसपैठियों की धरपकड़ तेज होगी. उन्होंने कहा कि राजस्थान सरकार बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों पर पूरी तरह से रोक लगाने के लिए कड़े कदम उठा रही है. अब इस क्षेत्र में नियमित रूप से गश्त होगी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी.

यह भी पढ़ेंः बिना शुभ मुहूर्त के यहां सबसे पहले होता है होलिका दहन, जानें इसके पीछे की दिलचस्प कहानी

यह वीडियो भी देखेंः

Topics mentioned in this article