Yoga Day 2025: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने विभिन्न देशों की संसदीय प्रक्रियाओ और पद्धतियों की अध्ययन यात्रा के दूसरे दिन फ्रांस के दूसरे सदन सीनेट का अवलोकन किया. देवनानी ने बताया कि फ्रांस की संसदीय प्रणाली भारत की संसदीय प्रणाली के समान है. उन्होंने बताया कि फ्रांस का संविधान सन 1958 में बनाया गया था, जिस पर भारत के संविधान की छाप दिखाई देती है.
भारतीय राजदूत से चर्चा-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सम्मान में फ्रांस में भारत के राजदूत ने दोपहर भोज का आयोजन किया. देवनानी की अधिकारियों से राजस्थान में पर्यटन को बढ़ाने पर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई.
ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण- श्री देवनानी ने फ्रांस में ऐतिहासिक स्थलों का दौरा किया. विधानसभा अध्यक्ष ने फ्रांस का म्यूजियम देखा. उन्होंने एफिल टावर का भी अवलोकन किया.
विश्व योग दिवस पर श्री देवनानी फ्रांस में करायेंगे योग-राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी शनिवार को विश्व योग दिवस पर फ्रांस में योग दिवस का महत्व समझाएंगे और प्रवासी भारतीयों और उनके परिजनों को योग करायेंगे.
मुख्यमंत्री भजनलाल जैसलमेर में करेंगे योग
बता दें कि राजस्थान सरकार इस बार अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को राज्य की सांस्कृतिक और पर्यटन विरासत से जोड़कर एक नए रूप में पेश कर रही है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शनिवार को जैसलमेर के सम रेत धोरों पर स्कूली बच्चों और स्थानीय नागरिकों के साथ सामूहिक योग करेंगे. यह पहली बार होगा जब थार के रेगिस्तान में सूर्योदय के साथ इतनी बड़ी संख्या में योग किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- किरोड़ी लाल मीणा की नकली बीज फैक्ट्रियों पर रेड पर बोले बेढम, कहा- वो जो भी कर रहे हैं वो...