वसुंधरा राजे ने कराया घायल ऊंट का इलाज, घूमने के दौरान रास्ते में मिला

रास्ते में वसुंधरा राजे को घायल अवस्था में ऊंट मिल गया था. गाड़ी को रुकवा कर मौके पर चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

Rajasthan News: पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 2 दिन के दौरे पर बुधवार (16 अप्रैल) को धौलपुर पहुंची है. धौलपुर पहुंचने के बाद रामसागर पर घूमने के लिए निकली थी. लेकिन रास्ते में राजे को घायल अवस्था में ऊंट मिल गया था. गाड़ी को रुकवा कर मौके पर चिकित्सकों की टीम को बुलाया गया. पूर्व मुख्यमंत्री ने ऊंट का उपचार कराकर मलिक के सुपुर्द कर दिया है. राजे की इस दरियादिली की जिलेभर में चर्चा हो रही है.

सूत्रों से मिली जानकारी में वसुंधरा राजे का 2 दिन का ठहरना बताया जा रहा है. निज निवास राज निवास पैलेस में 2 दिन तक विश्राम रहेगा. गुरुवार (17 अप्रैल) को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अपने समर्थक और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकती हैं. बताया जा रहा है, पीतांबरा पीठ दर्शन के लिए भी जा सकती हैं.

Advertisement

वसुंधरा ने रास्ते में ही एसडीएम को भी रुकवाया 

राज निवास पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे शाम के वक्त रामसागर बांध की तरफ घूमने के लिए निकली थी. लेकिन रास्ते में उनको घायल अवस्था में ऊंट मिल गया था. इस नजारे को देख वसुंधरा राजे ने अपनी गाड़ी को वहीं रुकवा लिया. इत्तेफाक से धौलपुर एसडीएम साधना शर्मा बाड़ी की तरफ जा रही थी. वसुंधरा राजे को देख एसडीएम भी वहीं रुक गई. वसुंधरा राजे और एसडीएम के बीच घायल ऊंट को लेकर चर्चा हुई. एसडीएम ने बाड़ी एसडीएम एवं पशु चिकित्सकों की टीम को मौके पर बुलाया. बताया जा रहा है वसुंधरा राजे ने खुद के सामने ही घायल ऊंट का उपचार कराया था. ऊंट के मालिक के आने के बाद उसको उपचार करा कर सुपुर्द कर दिया. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की इस दरियादिली की जिलेभर में चर्चाएं हो रही है.

Advertisement

यह भी पढ़ेंः Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी

Advertisement