विज्ञापन

Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी

Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में आए जिस मरीज के हाथ में डायलिसिस फिस्टुला बनाया जाना था. उसी के नाम से एक अटेंडेंट ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठा हुआ था. वह भी अपने बेटे का ऑपरेशन कराने मेडिकल कॉलेज में आया हुआ था.

Rajasthan: मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी
बेटे का ऑपरेशन कराने गए पिता की कर दी सर्जरी

Rajasthan News: राजस्थान के कोटा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. बेटे का ऑपरेशन कराने आए पिता की ही मेडिकल स्टॉफ ने सर्जरी कर दी. जब इस लापरवाही का अस्पताल के डॉक्टर और अन्य स्टाफ को पता चला तो मेडिकल कॉलेज महकमे हड़कंप मच गया. घटना के बाद कोटा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संगीता सक्सेना ने जांच कमेटी बनाकर अस्पताल सुपरिटेंडेंट को तुरंत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया. प्रिंसिपल ने मेडिकल स्टाफ की लापरवाही पर कहा कि जिन लोगों द्वारा लापरवाही की गई है, उन पर कार्रवाई की जाएगी.

12 अप्रैल की है यह घटना

जानकारी के मुताबिक, मेडिकल स्टाफ द्वारा लापरवाही की यह घटना 12 अप्रैल की है. अस्पताल में कार्डियोथोरेसिक और वैस्कुलर सर्जरी डिपार्टमेंट में एक मरीज के हाथ में डायलिसिस फिस्टुला बनाना था. यह हाथ में चीरा लगाकर नसों को जोड़कर बनाया जाता है, ताकि मरीज की डायलिसिस आसानी से हो सके.

मरीज के अटेंडेंट को लगा दिया चीरा 

जिस नाम के मरीज के हाथ में डायलिसिस फिस्टुला बनाया जाना था, इसी नाम का एक अटेंडेंट अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के बाहर बैठा हुआ था. अटेंडेंट के बेटे का ऑपरेशन प्लास्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट कर रहा था.

जैसे ही ऑपरेशन थिएटर के बाहर स्टाफ ने आकर जैसे ही आवाज दी, तब इस जगदीश नाम के इस अटेंडेंट ने हाथ ऊंचा कर दिया. इसके बाद स्टाफ उसे अंदर ले गया और ऑपरेशन थिएटर पर टेबल पर लेटा दिया.

उसके हाथ में फिस्टुला बनाने के लिए चीरा भी लगा दिया गया. उसी दौरान उसके बेटे का इलाज कर रहे डॉक्टर पहुंचे तो देखा कि यह तो उनके मरीज का अटेंडेंट है. जब मेडिकल स्टाफ की लापरवाही का पता चला तो हड़कंप मच गया.

गलती के तुरंत बाद लगाए टांके

अटेंडेंट के हाथ में जहां पर चीरा लगाया गया था, वहां पर तुरंत वापस टांके लगाए गए. उसे ओटी से वापस उसके बेटे के वार्ड में भेज दिया. इसके बाद जिस मरीज के हाथ में डायलिसिस फिस्टुला बनाना था, उसका फिस्टुला बनाया गया. मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल ने मामले में जांच कमेटी गठित करके जांच के आदेश दे दिए हैं.

यह भी पढे़ं- 

Rajasthan: 'एक तरफ आएगा जवान भाई का पार्थिव शरीर, दूसरी तरफ उठेगी बहन की डोली' मातम में डूबा फलोदी का पूरा गांव 

रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर में बच्चे को उठा ले गया बाघ, परिजन से मिलने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close