Republic Day: आज गणतंत्र दिवस पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में ध्वजारोहण किया. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) भी मौजूद रहीं. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए संदेश दिया. राजे ने कहा, "प्रदेशवासियों, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं और सभी को आज के गणतंत्र दिवस के बहुत बड़े उत्सव के दिन बहुत सारी शुभकामनाएं देना चाहती हूं. इस मौके पर उन्होंने कहा कि संविधान की बात तो आप लोग सबके सामने है और सब लोग करेंगे."
राजस्थान को कैसे आगे ले जा सकते हैं, उसके बारे में सोचें- राजे
पूर्व मुख्यमंत्री ने आगे बोलते हुए कहा, "मैं उससे आगे बढ़ते हुए फिर से याद दिलाना चाहूंगी कि संविधान में जो लिखा है और जो बार-बार बताया जाता है. हम लोगों के बीच प्यार के जो रिश्ते हैं, वह घनिष्ठ ही होते जाएं. किसी भी हालात में यह न टूटे."
उन्होंने कहा, "राजस्थान की तरक्की हम सभी की एकता में है. इसलिए सब प्यार से जुड़े, कंधे से कंधा लगाएं और सब लोग राजस्थान को कैसे आगे ले जा सकते हैं, उसके बारे में सोचें. इन्हीं शब्दों के साथ में आप लोग सबको फिर से बहुत सारी शुभकामनाएं आज के दिवस देना चाहूंगी."
यह भी पढ़ेंः हनुमान बेनीवाल पर वसुंधरा राजे ने साधा निशाना! पूर्व सीएम ने रेवंतराम डांगा की जमकर की तारीफ