VDO भर्ती परीक्षा से पहले बस स्टैंड पर मचा हाहाकार, कई घंटों तक लाइन में लगने से अभ्यर्थी परेशान 

राजस्थान में रविवार से शुरू हो वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए हजारों युवा अपने केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं. लेकिन बसों की भारी कमी ने पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मचा दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वीडीओ भर्ती परीक्षा में बसों की भारी कमी ने पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मचा दी है.

Rajasthan News: राजस्थान के अभ्यर्थी वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए उत्साहित हैं लेकिन परिवहन व्यवस्था ने उनकी मुश्किलें बढ़ा दी हैं. रविवार से शुरू हो रही इस परीक्षा के लिए हजारों युवा अपने केंद्रों की ओर रवाना हो रहे हैं. लेकिन बसों की भारी कमी ने पूरे प्रदेश में अफरा तफरी मचा दी है. खासकर बांसवाड़ा के नए रोडवेज बस स्टैंड पर शनिवार को ऐसा नजारा दिखा मानो कोई भगदड़ मच गई हो. अधिकतर उम्मीदवारों को उदयपुर केंद्र मिला है इसलिए सुबह से ही स्टैंड पर भीड़ जमा हो गई. युवाओं की आंखों में सपनों की चमक है लेकिन चेहरे पर थकान और गुस्सा साफ झलक रहा था.

बसों के अभाव में घंटों की मशक्कत

बसें कम पड़ने से अभ्यर्थियों को चार पांच घंटे तक लाइन में खड़े रहना पड़ा. सीट के लिए धक्का मुक्की हुई तो कहीं अफरा तफरी का माहौल बन गया. लंबी कतारें लगीं और कई जगह तो उम्मीदवारों ने बस डिपो अधिकारियों से गुहार लगाई. निजी बसें न चलने से हालात और बिगड़ गए. शाम ढलने तक स्टैंड पर भीड़ कम न हुई. अभ्यर्थी समय पर केंद्र न पहुंच पाने की चिंता से परेशान दिखे. एक युवा ने बताया कि अगर यूं ही इंतजार होता रहा तो हमारा भविष्य दांव पर लग जाएगा. दूसरे ने कहा कि परीक्षा से वंचित होना मतलब सब कुछ बर्बाद. ये दृश्य न सिर्फ बांसवाड़ा बल्कि प्रदेश के हर जिले में दोहराए जा रहे हैं.

नारेबाजी से गूंजा स्टैंड, तुरंत बसें बढ़े

ओगुस्साए अभ्यर्थियों ने नारेबाजी शुरू कर दी. वे चिल्ला रहे थे कि जब तक बसों की पर्याप्त व्यवस्था न हो हम यहीं डटे रहेंगे. उनका कहना साफ था कि प्रशासन को सोचना चाहिए था ताकि हमारे सपनों पर कोई ग्रहण न लगे. ये युवा नौकरी के लिए सालों की मेहनत कर रहे हैं ऐसे में परिवहन की लापरवाही बर्दाश्त नहीं.

प्रशासन ने संभाला मोर्चा 

भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीमें तैनात कर दी गईं. अधिकारियों ने अभ्यर्थियों से शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने वादा किया कि अतिरिक्त बसें जल्द चलाई जाएंगी. लेकिन फिलहाल ये व्यवस्था एक बड़ी चुनौती बनी हुई है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- गुरुग्राम की महिला मेजर के साथ जयपुर में दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध