उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कोचिंग कल्चर को बताया खतरनाक, कहा- बच्चों को रोबोट बना रहे...

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि डिग्री प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है. साथ ही उन्होंने कोचिंग कल्चर को खतरनाक बताते हुए कहा कि सीट्स कम है...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
कोटा में ट्रिपल आईटी का चौथा दीक्षांत समारोह

Dhankhar's Statement on Coaching Culture: देशभर में कोचिंग सिटी के नाम से जाने जाने वाले कोटा में कोचिंग को लेकर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कोचिंग कलर को खतरनाक बताते हुए कहा है कि कोचिंग सेंटर पोचिंग सेंटर बन गए हैं. कोचिंग सेंटर न्यू एजुकेशन पॉलिसी के भी खिलाफ है, इससे बच्चों को साइकोलॉजिकल परेशानी भी हो रही है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ ने कोचिंग कल्चर को खतरनाक बताते हुए कहा कि सीट्स कम है और कोचिंग संस्थान देशभर में बच्चों को रोबोट बना रहे हैं.

वहीं उपराष्ट्रपति ने कोचिंग सेन्टर को स्किल सेंटर बनाने के प्रयास करने की बात कही है. कोटा में ट्रिपल आईटी के चौथे दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने गोल्ड मेडल और उपाधियां प्राप्त करने वाले सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी.

Advertisement

Advertisement

उपराष्ट्रपति धनखड़ ने कहा कि डिग्री प्राप्त करना महत्वपूर्ण नहीं है. आप ऐसा काम करिए जो आप दूसरों को भी रोजगार दे सकें. उन्होंने देश के उन नामी लोगों का उदाहरण दिया, जो आज दुनिया में हजारों करोड़ों लोगों को रोजगार देने में सक्षम बन गए हैं. उपराष्ट्रपति ने कोटा की भी सराहना करते हुए कहा कि कोटा का नाम लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने देश और दुनिया तक पहुंचाया.

Advertisement

स्टूडेंट्स को किया मोटिवेट

IIT कोटा दीक्षांत समारोह में राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने भी अपने संबोधन में स्टूडेंटस का उत्साहवर्धन किया और देश के विकास में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी दर्ज करवाने का आह्वान किया. कार्यक्रम में पहुंचते ही उन्होंने पौधारोपण करके दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. दीक्षांत समारोह के दौरान मंत्री मदन दिलावर, हीरालाल नागर, विधायक संदीप शर्मा, कल्पना देवी भी मौजूद रहे. दीक्षांत समारोह में दो गोल्ड मेडल के साथ 189 उपाधियां होगी वितरित की गई.

ये भी पढ़ें- PM मोदी को लिखे पत्र में कन्हैया लाल की पत्नी ने कह दी ये बड़ी बात, जानें लेटर में क्या लिखा...