Video: शिकार कर खेत में आराम फरमा रहा था 20 फीट का अजगर, देखकर किसानों की थमी सांसें

Rajasthan News: अलवर में एक अजगर के दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. तीन-चार लोग उसे जाल में फंसाकर अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं. अजगर का आकार देखकर हर कोई हैरान रह गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
अजगर को रेस्क्यू करते कर्मचारी

Phyton viral Video: राजस्थान के अलवर में एक अजगर के दिखाई देने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. तीन-चार लोग उसे जाल में फंसाकर अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं. अजगर का आकार देखकर हर कोई हैरान रह गया. यह वीडियो जिले के सरिस्का के पास इंदूक गांव का है.जहां बाजरे के खेत में अजगर दिखाई देने से हड़कंप मच गया. अजगर का आकार लगभग 15 से 20 फीट लंबा बताया जा रहा है.

जाल में फंसाकर जंगल में छोड़ा

बाजरे के खेत में अजर को बैठा देखकर वहां काम कर रहे मजदूर दंग रह गए. इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग के साथ-साथ स्नेक कैचर को भी सांप निकलने की सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुँची और कड़ी मशक्कत के बाद अजर को जाल में फंसाकर पकड़ लिया और पास के जंगल में छोड़ दिया.

अजगर के रेस्क्यू का वीडियो

15 से 20 फीट का था आजगर

अजगर के रेस्क्यू के बारे में बताते हुए रेस्क्यू टीम के कर्मचारी राजू ने बताया कि इंदूक निवासी जगदीश मीणा के खेत में बाजरे की कटाई चल रही थी, जिसमें 8 से 10 मजदूर काम कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बाजरे के खेत में करीब 15 से 20 फीट का अजगर फन फैलाए लेटा हुआ था. इसे देखने के बाद एक मजदूर ने तुरंत खेत के मालिक को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने तुरंत वन विभाग को फोन किया। इसके बाद सरिस्का सदर रेंज से कर्मचारी भी पहुंचे और अजगर का रेस्क्यू किया. इसे देखकर ऐसा लग रहा था कि इसने उस समय किसी चीज का शिकार किया था, क्योंकि यह एक जगह से थोड़ा गोल-मटोल था. इसके बाद वन विभाग के कर्मचारियों ने इसे पकड़कर सरिस्का के करना का वास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें; Rajasthan Rain: राजस्थान में विदाई के बावजूद बादल मेहरबान, उदयपुर, कोटा संभाग समेत इन जिलों के लिए जारी येलो अलर्ट

Topics mentioned in this article