बारामती में बुधवार सुबह महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री अजित पवार का विमान लैंडिग के दौरान क्रैश हो गया, जिसमें अजित पवार सहित 5 लोगों की मौत हो गई. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है, जिसमें धुएं का गुबार दिख रहा है. बचाव टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस शवों को एंबुलेंस से ले गई. चारों तरफ मलबा बिखरा हुआ है.
लैंडिंंग के दौरान क्रैश
अजित पवार सुबह मुंबई से बारामती के लिए रवाना हुए थे. जानकारी के अनुसार, विमान में अजित पवार के साथ उनके निजी सुरक्षा गार्ड मौजूद थे. बताया जा रहा है कि बारामती एयरपोर्ट पर लैंड करते समय विमान का संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और विमान में आग लग गई.
VIDEO | An aircraft with Maharashtra Deputy CM Ajit Pawar on board crashes in Pune district: Official.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 28, 2026
(Source: Third Party) pic.twitter.com/1sjBDpYRGA
बारामती में थीं सभाएं
बारामती में आज डिप्टी सीएम अजित पवार की कई सभाएं थी. वे बारामती के दौरे पर गए थे. विमान लैंड कर रहा था, उसी समय यह हादसा हुआ. लैंडिंग के दौरान विमान असंतुलित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
यह भी पढ़ें: बारामती में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार का विमान क्रैश, लैंडिंग के वक्त हुआ हादसा