Video: मीरा की भक्ति के रंग में रंगी डिप्टी सीएम दिया कुमारी, कान्हा को रिझाने के लिए महिलाओं संग किया नृत्य

Deputy CM diya kumari: राजस्थान के नगौर जिले के मेड़ता में इन दिनों मीराबाई की सप्त दिवसीय जयंती महोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. जिसमें उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने शिरकत करते हुए महिलाओं के साथ मीरा की भक्ति के रंग में खुद को रंग लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
महिलाओं संग भक्ति रंग में रंगी डिप्टी सीएम दीया कुमारी

Deputy CM Diya Kumari Video: मीराबाई की भक्ति में डूबी नगौर की मेड़ता में इन दिनों उनकी सप्त दिवसीय जयंती महोत्सव की धूम मची हुई है. इस महोत्सव में भारी संख्या में महिलाएं और श्रद्धालु कान्हा को रिझाने के लिए भक्ति रस में लीन हैं. इसी कड़ी में राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी भी मीराबाई की भक्ति के रंग में रंगने के लिए इस कार्यक्रम में शामिल हुईं.

डिप्टी सीएम ने महिलाओं के साथ किया नृत्य 

महोत्सव में शामिल होने पर डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने महिलाओं के साथ मीरा की भक्ति के रंग में खुद को रंग लिया. उन्होंने महिलाओं के साथ मिलकर 'आया बाबा समझो म्हारी बात' जैसे भक्ति गीतों पर नृत्य भी किया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. अपने बीच डिप्टी सीएम को पाकर महिलाएं बेहद खुश  दिखीं और उन्होंने भी उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के साथ जमकर नृत्य कर कान्हा की भक्ति का आनंद लिया.  इस दौरान, महिलाओं ने पुष्पमाला पहनाकर दीया कुमारी का स्वागत भी किया.

देखें वीडियो

 मीराबाई  ईश्वर भक्ति का एक अनूठा उदाहरण है-  डिप्टी सीएम दिया कुमारी

उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अपनी खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि मीराबाई केवल एक भक्त नहीं थीं, बल्कि उन्होंने अपने समय की सामाजिक और धार्मिक व्यवस्थाओं को चुनौती देते हुए ईश्वर भक्ति का एक अनूठा उदाहरण पेश किया.  उन्होंने लोकभाषा में कृष्ण भक्ति के पदों की रचना करके आम जनता के दिलों को छू लिया, और उनकी रचनाएं आज भी प्रेम और भक्ति का आदर्श बनी हुई हैं.

Advertisement

ये भी रहे मौजूद

इस कार्यक्रम में राज्य मंत्री मंजू बाघमार, किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, विधायक लक्ष्मण कलरू, विधायक रेवत राम डांगा, प्रधान संदीप चौधरी, उप जिला प्रमुख शोभाराम, रमन मुनि महाराज, किन्नर समाज की गादीपति राजकुमारी बाई, चेयरमैन शोभा लाहोटी और समिति के पदाधिकारी सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग और जनता उपस्थित रही.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Rain: राजस्थान में अब राहत! दिल्ली-हिमाचल में जारी रहेगा बारिश का कहर, जानें IMD का नया अलर्ट

Advertisement
Topics mentioned in this article