जोधपुर में फिल्मी अंदाज में एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल, कानून व्यवस्था पर उठा सवाल

निगम व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते सड़कों पर ही वाहन पार्क करते देखे जा सकते है. वही दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण भी कर लिए गए है. लोगों ने बताया प्रतिदिन शाम को जाम की स्थिति उत्पन्न होने ऐसी समस्या होती है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins

राजस्थान की न्यायिक राजधानी कहे जाने वाले जोधपुर के शास्त्री सर्किल थाना क्षेत्र में एक युवक की फिल्मी अंदाज में पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शुक्रवार( 1 सितंबर) को सोशल मीडिया पर युवकों के साथ मारपीट का वायरल हुए वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जोधपुर में किस कदर खुलेआम गुंडागर्दी की जा है. वहीं आए इस तरह की घटनाएं देखने को मिलती है जिससे अब जोधपुरवासी भी डरे-सहमे हुए है.

ड्रम से मारपीट करने वाले युवको की तलाश जारी

दरअसल जोधपुर के शास्त्री सर्कल के पास चौराहे पर कुछ युवक शुक्रवार को आपस में भिड़ गए झगडे का कारण सड़क पर खड़ी स्कूटी को टक्कर लगने की बात को लेकर युवकों में विवाद हुआ था. इस पर कुछ युवकों ने दूसरे पक्ष के साथ लोहे के ड्रम से मारपीट कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसमें कुछ युवक मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलने के बाद शास्त्रीनगर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और जानकारी ली वीडियो में युवक लोहे के ड्रम से मारपीट करते नजर आ रहे हैं. अचानक हुई इस घटना से मौके पर मौजूद लोग भी सहम गए बताया जा रहा है. मारपीट करने वाले युवक किसी फास्ट फूड रेस्टोरेंट में काम करने वाले कर्मचारी बताए जा रहे हैं. 

Advertisement

अतिक्रमण के चलते लग रहा जाम हो रही समस्या

शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि उनके थाना क्षेत्र के शास्त्री सर्कल के पास आंटी पिज्जा नाम के फास्ट फूड रेस्टोरेंट की एक टैक्सी लेकर कुछ युवक आ रहे थे. शास्त्री सर्कल के पास उनकी टैक्सी एक अन्य स्कूटी से टकरा गई. इसी बात को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद युवकों ने मारपीट कर दी. मारपीट करने वाले युवकों को पकड़ने के लिए टीम भेजी गई थी.

Advertisement

बता दें कि शास्त्री सर्कल के आसपास बड़ी संख्या में कैफे-रेस्ट्रोरेंट के साथ ही सीफूड की दुकानें हैं जहा निगम व पुलिस प्रशासन की लापरवाही के चलते  सड़कों पर ही वाहन पार्क करते देखे जा सकते है. वही कही दुकानदारों ने द्वारा तो अतिक्रमण भी कर लिए गए है. प्रतिदिन शाम को जाम की स्थिति बनी रहती है, इसके चलते यहां कई बार वाहन चालक आपस में टकरा जाते हैं. उसके बाद इसप्रकार की स्थिति उत्पन्न हो जाती है.