
Sawai Madhopur News: राजस्थान समेत पूरे देश में होली का त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस दिन सड़कों पर लोगों को सुरक्षा मुहैया कराने वाली पुलिस ने रंगों के त्योहार के अगले दिन अपने थानों में अबीर गुलाल खेला. सवाई माधोपुर में भी होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. लेकिन इस बार होली के जश्न में एक खास बात देखने को मिली. सवाई माधोपुर के एक थानेदारनी ने होली के मौके पर जमकर डांस किया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
वीडियो में क्या है?
वायरल वीडियो में थानेदारनी होली के गानों पर डांस करती नजर आ रही हैं. उनके पीछे डीजे पर लगातार फिल्मी गाने बज रहे थे. उनकी पहचान वजीरपुर थाने की एसआई टीनू सोगरवाल के रूप में हुई है. वीडियो में थानेदारनी का जोश और उत्साह साफ नजर आ रहा है.
लोगों की प्रतिक्रियाएं
थानेदारनी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और थानेदारनी के डांस की तारीफ कर रहे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि थानेदारनी ने होली के त्योहार को और भी खास बना दिया. वहीं कुछ लोग कह रहे हैं कि पुलिसकर्मियों को भी खुश रहने का हक है.
यह घटना क्यों खास है?
यह घटना इसलिए खास है क्योंकि आमतौर पर पुलिसकर्मियों को सख्त और गंभीर माना जाता है. लेकिन इस वीडियो में थाना प्रभारी का एक अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. वीडियो में वह हंसती, मुस्कुराती और नाचती नजर आ रही हैं. यह वीडियो बताता है कि पुलिसकर्मी भी आम लोगों की तरह ही होते हैं और उन्हें भी खुश रहने का हक है.
यह भी पढ़ेंः Rajasthan: बॉर्डर पर भारतीय सीमा में आकर बैठ गई पाकिस्तानी महिला, बोली- वापस नहीं जाऊंगी