
Ranthambore National Park: सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में वन्यजीवों की अनोखी अठखेलियां देशी-विदेशी सैलानियों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां बाघों और अन्य वन्यजीवों के रोमांचक नज़ारे देखने को मिलते हैं. हाल ही में रणथंभौर के ज़ोन नंबर एक में दो भालुओं का सामना टाइगर टी-39 नूर से हुआ था, लेकिन वे डरकर दबे पांव भाग खड़े हुए थे.
इस अद्भुत घटना को पार्क भ्रमण पर गए सैलानियों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. गुरुवार को जोन नंबर एक में भी टाइगर और भालुओं का सामना हुआ था, लेकिन तब दो भालू मिलकर भी टाइगर को देख कर उन्हें भागना पड़ा था. इसके विपरीत, आज एक अकेले भालू ने टाइगर को डराकर भगा दिया, जो वन्यजीवों के स्वभाव और ताकत के नए आयाम को दर्शाता है.
रणथंभौर नेशनल पार्क में जब हुआ टाइगर और काले भालुओं का सामना#Rajasthan pic.twitter.com/yUjt2E1pU1
— NDTV Rajasthan (@NDTV_Rajasthan) March 28, 2025
वहीं, शुक्रवर को भी एक और रोमांचक दृश्य देखने को मिला जब एक भालू ने टाइगर को ही भागने पर मजबूर कर दिया. रणथंभौर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर मार्ग पर अचानक एक टाइगर सड़क पर आ गया. जैसे ही वह एक दीवार के पास पहुंचा, वहीं छिपे भालू ने आक्रामक रुख अपनाया और टाइगर को पीछे धकेल दिया. टाइगर डरकर पीछे हट गया, लेकिन भालू ने उसकी ओर फिर से हमला किया, जिससे टाइगर को भागना पड़ा.
रणथंभौर नेशनल पार्क में इन दिनों बाघों और भालुओं के आमने-सामने आने की घटनाएं बढ़ रही हैं. पर्यटकों के लिए यह दुर्लभ दृश्य बेहद रोमांचक साबित हो रहे हैं. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें - दो टैक्स अधिकारी 1 लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथों किया गिरफ़्तार, चूरू में ACB की बड़ी कार्रवाई