Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले में ग्रामीणों ने एक नए और अनोखे तरीके का आंदोलन शुरू किया है. जिसमें सड़क पर लेट कर चिपको आंदोलन किया जा रहा है. यह आंदोलन दरअसल में सड़क बचाने के लिए किया जा रहा है. सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़-धोद धार्मिक कोरिडोर की 75 किमी लम्बी एमडीआर 415 सड़क के लिए राज्य सरकार द्वारा पूर्व में प्रस्तावित किये गये मार्ग की दिशा बदलने के विरोध में बठोठ और सांवलोदा पुरोहितान गांवों की सीमा पर एकत्रित होकर दोनों गांवों और आसपास की ढ़ाणियों के सैंकड़ों पुरूषों, महिलाओं व युवाओं ने "चिपको आंदोलन" की शुरुआत की.
पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेन्द्र बाटड़ ने बताया कि धार्मिक कोरिडोर की एमडीआर 415 सड़क जो कि एक वर्ष पहले भढ़ाढ़र, सांवलोदा पूरोहितान, बठोठ, चुड़ौली, फागलवा, नेतड़वास, जीणमाता आदि सहित अनेक गांवों-ढ़ाणियों के धार्मिक स्थलों से होकर प्रस्तावित थी. पूर्व प्रस्तावित मार्ग को 13 अगस्त के आदेश में बदल देने से ग्रामीणों में राज्य की सरकार प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है.
ग्रामीणों के धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़
बाटड़ ने बताया कि बठोठ के प्रसिद्ध लोठजी जाट स्मारक, चूड़ौली के बालाजी मंदिर, हरिराम बाबा के मंदिर सहित अनेक गांवों के प्रसिद्ध स्मारकों और मंदिरों के मुख्य रास्तों से गुजरने वाले प्रस्तावित मार्ग और दिशा को बदलकर राज्य की सरकार शासन ने ग्रामीणों की धार्मिक आस्थाओं व भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. इस कारण लोगों में सरकार के खिलाफ आक्रोश है. ग्रामीणों ने कई आक्रोश सभाएं आयोजित कर स्थानीय प्रशासन को लोगों के आक्रोश से अवगत करवाया तथा सरकार तक पूर्व प्रस्तावित मार्ग को यथावत रखने की मांग पहुंचाई. लेकिन लोगों की मांग व भावनाओं पर सरकार व प्रशासन द्वारा कोई ध्यान न देने से ग्रामीणों में सरकार व प्रशासन के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है. धार्मिक आस्था स्थलों के मुख्य रास्तों को एमडीआर 415 सड़क से वापस जोड़ने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने चिपको आंदोलन की शुरुआत की.
इस दौरान ग्रामीणों ने कहा सांवलोदा पिरोहितान व बठोठ के बीच धार्मिक स्थल लोठजी स्मारक, चूड़ोली के बालाजी मंदिर , हरिराम बाबा मंदिर वाला मार्ग को एक तरफ नेशनल हाईवे 52 और दुसरी तरफ शहिद स्मारक सिगडोला छोटा, शहीद स्मारक कुमास जागीर, उपखंड नेछवा रास्ता, तिसरी तरफ बडामर महाराज मंदिर सिगडोलो बड़ा, गाडोदा धाम व सालासर मंदिर रास्ता तथा चौथी पांचवी तरफ फागलवा एवं जाजोद दोनों स्टेट हाइवे को जोड़ने वाले धार्मिक कोरिडोर रास्ता है. इतने रास्तों को जोड़ने वाले सड़क मार्ग की दिशा हम किसी भी हालत में नहीं बदलने देगें. इसके लिए किसानों का हथियार जेली दांतली उठाने के लिए भी हम तैयार है.
यह भी पढे़ंः त्रिनेत्र मेले का आगाज 26 अगस्त से... 1500 जवान तैनात, परिक्रमा मार्ग के लिए गाइडलाइन...जानें क्या है व्यवस्था