Drunk Bolero driver viral video: राजस्थान के झुंझुनू जिले के शहर के एक नंबर रोड पर दिनदहाड़े एक कार द्वारा एक बुजुर्ग को कुचलने का वीडियो वायरल हो रहा है. तेज रफ्तार के कहर में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए.
सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई टक्कर
घटना जिले के एक नंबर रोड स्थित आलम ज्वेलर्स के पास की बताई जा रही है. हादसा पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. जिसमें साफ दिख रहा है कि तेज रफ्तार बोलेरो चालक ने सड़क किनारे पैदल चल रहे एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी.टक्कर मारने के बाद भी चालक नहीं रुका और जल्दबाजी में उसने पास में खड़ी कई बाइकों को भी टक्कर मार दी. इसके बाद वह गाड़ी लेकर फरार हो गया. लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी.
बुजुर्ग को अस्पताल में कराया भर्ती
इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जयपुर रेफर कर दिया गया. पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि बुजुर्ग की पहचान केड निवासी रामेश्वरलाल के रूप में हुई, जो बीडीके अस्पताल से जांच कराने के बाद अपने पड़ोसी के साथ कोर्ट की तरफ पैदल जा रहे थे.
देखें वीडियो
नशे में धुत था ड्राइवर
पुलिस ने आगे बताया कि इसी दौरान इंद्रा नगर की ओर से तेज़ रफ्तार से आ रही एक बोलेरो ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वृद्ध को गिराने के बाद भी ड्राइवर ने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया और गति कम नहीं की. आगे बढ़ते हुए गाड़ी ने सड़क किनारे खड़ी पांच बाइकों को टक्कर मार दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर किसी तरह गाड़ी को रुकवाया. हादसे के बाद सड़क पर अफरा-तफरी मच गई.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही डिपो चौकी इंचार्ज महावीर सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया. साथ ही गाड़ी के पेपर चेक किए जिसमं ड्राइवर की पहचान दलीप सिंह के रूप में हुई. इसके बाद उसका बीडीके अस्पताल में मेडिकल टेस्ट करावाया गया जिसमें वह शराब के नशे में पाया गया.
यह भी पढ़ें: IT Raid In Jaipur: राजस्थान के दो बड़े शहरों में आयकर विभाग की रेड, शक के दायरे में 10 ठेकेदार
Report By- Ravinder Choudhary