Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर जिले में गुरुवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा (Viksit Bharat Sankalp Yatra) के दौरान भारी हंगामा हो गया. भरतपुर सांसद रंजीता कोली (Ranjeeta Koli) के सिक्योरिटी गार्ड ने बीजेपी प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी (Girdhari Tiwari) को धक्का दे दिया, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई. इस दौरान के दो वीडियो भी सामने आए हैं जो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं.
सांसद ने किया बचाव
जानकारी के अनुसार उच्चैन उपखंड के गांव सैदपुरा में विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ के पूजा अर्चना के दौरान जब बीजेपी के प्रदेश मंत्री गिरधारी तिवारी रथ की तरफ बढ़े तो सांसद रंजीता के सिक्योरिटी गार्ड ने गिरधारी तिवारी को धक्का दे दिया. जिसके बाद सिक्योरिटी गार्ड और गिरधारी तिवारी के बीच कहासुनी होने लगी. इतने में बीजेपी के कार्यकर्ताओं की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद गिरधारी तिवारी, बीजेपी कार्यकर्ता और सिक्योरिटी गार्ड के बीच जमकर कहासुनी हुई. वहीं पर सांसद रंजीता कोली खड़ी थीं. उन्होंने मामले को शांत करवाया और सिक्योरिटी गार्ड को वहां से भेज दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ.
'मैंने माफी मांग ली है'
कार्यक्रम के खत्म होने के बाद सांसद रंजीता कोली ने सिक्योरिटी गार्ड और गिरधारी तिवारी के बीच राजीनामा करवाया. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद गहनौली मोड थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. गौरतलब है कि भरतपुर सांसद रंजीता कोली को वाई प्लस की सिक्योरिटी मिली हुई है. इसलिए सांसद रंजीता कोली की सुरक्षा में सीआईएसएफ के जवान तैनात हैं. गिरधारी तिवारी भाजपा के वरिष्ठ और कर्मठ कार्यकर्ता हैं. पार्टी के सभी कार्यकर्ता उनका सम्मान करते हैं. जब सांसद के सिक्योरिटी गार्ड ने उनको धक्का मारा तो बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं को यह सहन नहीं हुआ और कार्यकर्ता भड़क गए. हालांकि सांसद के सिक्योरिटी गार्ड ने कहा यह सब अनजाने में हुआ था, अब मामला रफा दफा हो गया, मैंने माफी मांग ली है.
ये भी पढ़ें:- अगले सप्ताह जारी हो सकती है आरएएस मुख्य परीक्षा की नई तारीख, RPSC को कार्मिक विभाग के आग्रह पत्र का इंतजार