Rajasthan: चलती ट्रेन की छत पर बैठा युवक, सिर के ऊपर से गुजर रही थी 25kV की लाइन; RPF जवान ने दिखाई बहादुरी; देखें वीडियो

जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चलती ट्रेन में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री पहले गेट से लटका हुआ दिखा

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
jodhpur Sabarmati train viral video
NDTV

Jalore News: जालोर जिले के भीनमाल में जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. चलती ट्रेन में अचानक उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री पहले गेट से लटका हुआ दिखा और फिर छत पर चढ़कर बैठ गया, जिसके बाद RPF जवान ने उसे समझा-बुझाकर नीचे उतारा.

यात्री की हरकत से 20 मिनट रुकी ट्रेन

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मारवाड़ भीनमाल स्टेशन के जसवंतपुरा फाटक के पास हुई, जहां सुरक्षा कारणों से ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया था. जांच के बाद पता चला कि एक युवक पहले गेट से लटका हुआ था और फिर अचानक ट्रेन की छत पर बैठ गया. जिसके कारण ट्रेन को बीच में ही रोकना पड़ा.

ट्रेन की छत पर बैठा मिला यात्री

तलाशी लेने पर यात्री ट्रेन की छत पर बैठा मिला. और उसके ठीक ऊपर से 25 हजार वोल्ट की हाई-टेंशन OHE लाइन गुजर रही थी. रेलवे स्टाफ और सुरक्षा बलों ने उसे करीब 20 मिनट तक छत से नीचे उतरने के लिए मनाने की कोशिश की, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी. फिर, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए RPF कांस्टेबल योगेंद्र सिंह अपनी जान की परवाह किए बिना ट्रेन की छत पर चढ़ गए, युवक के पास पहुंचे और उसे नीचे उतारा.

देखें वीडियो

Advertisement

RPF जवान की बहादुरी

कॉन्स्टेबल योगेंद्र सिंह ने सावधानी और साहस दिखाते हुए युवक को सुरक्षित पकड़कर ट्रेन की छत से नीचे उतारा. जिसके बाद घटना के बाद यात्रियों और रेलवे कर्मचारियों ने राहत की सांस ली.

मानसिक रूप से अस्थिर निकला यात्री

बाद में पूछताछ में सामने आया कि संबंधित यात्री मानसिक रूप से अस्थिर है. जिसके बाद आगे की आवश्यक कार्रवाई की गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें;  Rajasthan: मिस्टर इंडियन हैकर के चक्कर में घर छोड़ रहे मासूम, CWC ने जताई चिंता, यूट्यूबर को दी सख्त हिदायत