Rajasthan: रणथम्भौर के जंगलों में बाघ से हुआ भालू का आमना सामना, कलाबाजी खाई, डांस किया, देखें VIDEO

Rajasthan News: सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों ने भालू और बाघ के बीच आमना-सामना होते देखा, जिसे पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tigress Riddhi's cub face off with Bear

viral Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को अक्सर ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो उनकी टाइगर सफारी को बेहद यादगार बना देते हैं. ऐसा ही एक नजारा रणथंभौर पार्क की टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को देखने को मिला, जिसमें एक भालू और एक बाघ का आमना-सामना हो गया. इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.

शावक का सामना भालू से हुआ

जानकारी के अनुसार, टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन संख्या दो के झालरा वन क्षेत्र में बाघिन रिद्धि के दो नर शावकों को देखने का सुनहरा अवसर मिला. इस दौरान एक नर शावक का सामना भालू से हो गया. बाघ शावक को भालू का अपने सामने आना पसंद नहीं आया और उसने उस पर हमला कर दिया. जैसे ही शावक भालू के पीछे भागा तो भालू भी उसका सामना करने के लिए खड़ा हो गया. जिसके बाद शावक कुछ देर रुका और फिर वही बैठ गया.

Advertisement

 काफी देर तक एक दूसरे को रहे देखते

इस दौरान भालू और शावक काफी देर तक एक दूसरे को देखते रहे. शावक को अपने सामने बैठा देख भालू को एक कदम पीछे हटना पड़ा और वह वहां से भाग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पर्यटकों ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.

Advertisement

 सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो

मामले को लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ का कहना है कि ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं जब भालू और बाघ का आमना-सामना हो जाए. हालांकि, इस मामले में भी दोनों के बीच कोई संघर्ष नहीं हुआ. बाघ और भालू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Video: बीच सड़क पर आलसी भालू के सामने बाघिन रिद्धि के शावक ने किया 'सरेंडर'!

यह वीडियो भी देखें