
viral Video: राजस्थान के सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को अक्सर ऐसे पल देखने को मिलते हैं जो उनकी टाइगर सफारी को बेहद यादगार बना देते हैं. ऐसा ही एक नजारा रणथंभौर पार्क की टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को देखने को मिला, जिसमें एक भालू और एक बाघ का आमना-सामना हो गया. इसे देखकर पर्यटक रोमांचित हो गए.
शावक का सामना भालू से हुआ
जानकारी के अनुसार, टाइगर सफारी के दौरान पर्यटकों को रणथंभौर टाइगर रिजर्व के जोन संख्या दो के झालरा वन क्षेत्र में बाघिन रिद्धि के दो नर शावकों को देखने का सुनहरा अवसर मिला. इस दौरान एक नर शावक का सामना भालू से हो गया. बाघ शावक को भालू का अपने सामने आना पसंद नहीं आया और उसने उस पर हमला कर दिया. जैसे ही शावक भालू के पीछे भागा तो भालू भी उसका सामना करने के लिए खड़ा हो गया. जिसके बाद शावक कुछ देर रुका और फिर वही बैठ गया.
काफी देर तक एक दूसरे को रहे देखते
इस दौरान भालू और शावक काफी देर तक एक दूसरे को देखते रहे. शावक को अपने सामने बैठा देख भालू को एक कदम पीछे हटना पड़ा और वह वहां से भाग गया. इस दौरान मौके पर मौजूद पर्यटकों ने इस पूरे नजारे को अपने मोबाइल में कैद कर लिया.
सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है वीडियो
मामले को लेकर वन्यजीव विशेषज्ञ का कहना है कि ऐसी घटनाएं बहुत कम देखने को मिलती हैं जब भालू और बाघ का आमना-सामना हो जाए. हालांकि, इस मामले में भी दोनों के बीच कोई संघर्ष नहीं हुआ. बाघ और भालू का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है, जिसे लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Video: बीच सड़क पर आलसी भालू के सामने बाघिन रिद्धि के शावक ने किया 'सरेंडर'!
यह वीडियो भी देखें