Video: पानी के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार, तलाश के बाद मोटरसाइकिल मिली पर युवक लापता

Rajasthan News: बांसवाड़ा में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है. शुक्रवार को जिले के दानपुर थाना इलाके में पुलिया पार करते समय बाइक सवार दो युवकों में से एक पानी के तेज बहाव में बह गया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बाइक को निकालती हुई SDRF की टीम
NDTV

Banswara Video: राजस्थान में मानसून ने लोगों को डराना शुरू कर दिया है. पूर्वी हिस्सों में हो रही मूसलाधार बारिश ने नदियों को उफान पर ला दिया है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ऐसे में बांसवाड़ा से आ रही तस्वीरें डराने वाली हैं. जिले में कई दिनों से लगातार हो रही बारिश एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है. शुक्रवार को जिले के दानपुर थाना इलाके में पुलिया पार करते समय बाइक सवार दो युवकों में से एक पानी के तेज बहाव में बह गया. जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई है.

घंटों की मशक्कत के बाद युवक लापता

मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी और उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद दानपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत बचाव कार्य शुरू किया. साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. घंटों की मशक्कत के बाद टीम ने बाइक को पानी से बाहर निकाल लिया है, लेकिन दूसरे युवक की तलाश अभी भी जारी है.

रपट पार करते हुआ हादसा

मामले की जानकारी देते हुए डिप्टी एसपी गोपीचंद मीणा ने बताया कि पानी में बहे युवक की पहचान पप्पू के रूप में हुई है. एसडीआरएफ और पुलिस की संयुक्त टीम लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई है. उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया कि यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों युवक घोड़ी तेजपुर से कुंडल जाते समय भूस्खलन को पार कर रहे थे. तभी पानी के तेज बहाव के कारण बाइक का संतुलन बिगड़ गया और दोनों पानी में गिर गए. इनमें से एक युवक तो किसी तरह बच निकलने में कामयाब हो गया, लेकिन दूसरा युवक बहाव में बह गया.

इलाके में यह दूसरी घटना, पहले भी बह चुका है युवक

गौरतलब है कि इसी थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले सरवानी में एक युवक ट्रैक्टर समेत बह गया था, जिसका शव 26 घंटे बाद मकनपुरा एनीकट के पास मिला था. लगातार हो रही बारिश और पुलों पर बह रहे पानी के बावजूद यात्रा करना लोगों की लापरवाही और प्रशासन की चेतावनियों को नजरअंदाज करने का नतीजा बनता जा रहा है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Rajasthan: रींगस से खाटूश्याम जी रेल लाइन बनाने के विरोध में उतरे ग्रामीण, रेल मंत्री से प्रोजेक्ट रद्द करने की मांग

Topics mentioned in this article