अस्पताल में दबंग महिला की गुंडागर्दी, बकाया पैसों के लिए मरीज की पिटाई, हाथ से निकाली कैनुला - Video

Rajasthan news: चूरू के सरदारशहर में एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज के साथ मारपीट की जा रही है. इसका वीडियो सोशल प्लैटफार्म पर आने के बाद से लगातार तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मारपीट करती हुई दोनों महिला

Churu Hospital viral video: चूरू जिले के सरदारशहर में एक चौंकाने वाला वायरल वीडियो सामने आया है जिसमें  अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज के साथ मारपीट की जा रही है. इसका वीडियो सोशल प्लैटफार्म पर आने के बाद से लगातार तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो  राजकीय उपजिला अस्पताल में भर्ती एक डेंगू मरीज महीला का है जिससे कुछ लोगों ने बकाया पैसों के लिए मारपीट की. वहीं मामला बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने मामला शांत कराया. 

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, वार्ड 19 निवासी विशाल मीणा ने थाने में मामला दर्ज कराया है. शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी 23 साल की बहन खुशी मीणा डेंगू से पीड़ित होने के कारण अस्पताल में भर्ती है. 14 सितंबर को खुशी के मोबाइल पर कमला सारण नाम की एक महिला का फोन आया, जिसने पैसों की मांग की. जब विशाल ने बताया कि खुशी की तबीयत खराब है और वह अस्पताल में भर्ती है, तो उसी दिन दोपहर करीब 1 बजे कमला सारण एक अन्य व्यक्ति के साथ अस्पताल पहुंची. और आरोपी महिला ने अस्पताल के बेड पर लेटी खुशी को गालियां देनी शुरू कर दीं और फर्नीचर के बकाया रुपए तुरंत देने को कहा. जब विशाल ने तबीयत ठीक होने पर पैसे देने की बात कही, तो कमला सारण भड़क गई. तो उसने खुशी के साथ मारपीट शुरू कर दी और उसके हाथ में लगी कैनुला (दवाई देने वाली नली) तक निकाल दी.

देखें वीडियो

 वायरल वीडियो की पुलिस जांच जारी

इस दौरान  विशाल और अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर खुशी को बचाया, लेकिन वह मौके पर ही बेहोश हो गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ तौर पर मारपीट होती दिख रही है.सरदारशहर पुलिस थानाधिकारी मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि विशाल मीणा की शिकायत पर आरोपी कमला सारण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.यह मामला एससी/एसटी एक्ट के तहत होने के कारण इसकी जांच सरदारशहर के डीएसपी सत्यनारायण गोदारा कर रहे हैं. पुलिस ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement

यह भी पढ़ें; 'मेरी बेटी का क्या कसूर था, जो झील में जिंदा फेंक दिया', लाड़ली अरू का शव गोद में ले बिलखता पिता बोला- 'मां को उम्रकैद दिलाउंगा'

Topics mentioned in this article