विज्ञापन

'मेरी बेटी का क्या कसूर था, जो झील में जिंदा फेंक दिया', लाड़ली अरू का शव गोद में ले बिलखता पिता बोला- 'मां को उम्रकैद दिलाउंगा'

Rajasthan News: अजमेर की आनासागर झील में 3 साल की मासूम का शव मिलने के बाद अरु के पिता ने अपनी पत्नी के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की है.

'मेरी बेटी का क्या कसूर था, जो झील में जिंदा फेंक दिया', लाड़ली अरू का शव गोद में ले बिलखता पिता बोला- 'मां को उम्रकैद दिलाउंगा'
पिता के साथ 3 साल की अरु

Ajmer Murder Case: अजमेर की आनासागर झील में 3 साल की मासूम का शव मिलने के बाद, एक बेबस पिता ने अपनी मासूम बेटी का शव गोद में लिए न्याय की गुहार लगाई है. एक वीडियो के जरिए अरु के पिता ने अपनी पत्नी के लिए कड़ी से कड़ी सज़ा की मांग की है. पिता ने रोते हुए कहा, "मेरी बेटी ने क्या गलती की थी कि उसे जिंदा झील में फेंक दिया गया?" उसने यह आरोप 3 साल की बच्ची की मां पर लगाया है, जिसने अपनी बेटी को झील में फेंका था.

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के अनुसार, घटना अजमेर में अनासागर झील के पास हुई, जहां उत्तर प्रदेश के वाराणसी की रहने वाली प्रिया की पहचान आरोपी के रूप में हुई. उसने मंगलवार रात अपनी तीन साल की बेटी को जिंदा झील में फेंक दिया. बुधवार को झील के पास उसका शव मिलने से हड़कंप मच गया.

पिता के साथ अरु

पिता के साथ अरु
Photo Credit: NDTV

सीसीटीवी फुटेज से मिली मामले की जानकारी

पुलिस ने आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज की जांच की और प्रिया को अपनी तीन साल की बेटी अरु के साथ अना सागर झील के किनारे टहलते हुए पाया. फिर उसने अपने लिव-इन पार्टनर को बताया, जो फिर झील पर गया और बेटी को खोजने की कोशिश की, लेकिन वह कहीं नहीं मिली. फिर उसने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने मामला दर्ज किया और सीसीटीवी फुटेज की जांच शुरू कर दी जिसमें प्रिया को तीन साल की अरु के साथ टहलते हुए देखा गया था, जबकि वह झील के किनारे के पास अकेली देखी गई थी. इससे पुलिस को शक हुआ. उन्होंने प्रिया से कड़ाई से पूछताछ की, और वह टूट गई.

लिव इन पार्टनर के साथ रह रही थी प्रिया

इसके बाद प्रिया ने बताया कि वह अपने पति को छोड़कर वाराणासी से अजमेर अपने लिव इन पार्टनर के साथ रह रही है. यहां दोनों के बीच काफी झगड़े हो रहे थे. और वह इससे काफी परेशान थी. वहीं उसका पति भी आए दिन उसे फोन कर परेशान कर रहा था. ऐसे में उसने मजबूरी में यह कदम उठाया. इसके बाद पुलिस ने प्रिया के पति को वाराणासी में संपर्क किया. और मामले की जानकारी दी.

       अरु की मां प्रिया अपने पति के साथ

अरु की मां प्रिया अपने पति के साथ
Photo Credit: NDTV

पिता का दर्द: 'डेढ़ साल से मांग रहा था अपनी बच्ची'

पुलिस ने वाराणसी में प्रिया के पति से संपर्क किया और वीडियो कॉल पर उसे बच्ची का शव दिखाया. शव देखकर पिता फूट-फूटकर रोने लगे. अगले दिन वह अजमेर पहुंचे और सारी कागजी कार्रवाई के बाद बच्ची का शव उन्हें सौंप दिया गया.

अपनी लाडली का शव गोद में लेकर पिता ने एक वीडियो बनाया और दर्दभरी गुहार लगाई. उन्होंने कहा, "मेरी तीन साल की बेटी ने क्या बिगाड़ा था, जो उसे जिंदा फेंक दिया गया?" उन्होंने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से अपनी बेटी को मांग रहे थे, लेकिन प्रिया ने उसे देने से इनकार कर दिया था. पिता ने आरोपी प्रिया के लिए उम्रकैद की सजा की मांग की है.

यह भी पढ़ें: Rajasthan: लोरी सुनाकर गोद में सुलाया, फिर 3 साल की बच्ची को झील में फेंका, लिव-इन में रह रही मां ने ली बेटी की जान

Rajasthan.NDTV.in पर राजस्थान की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार, लाइफ़स्टाइल टिप्स हों, या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें, सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close