Jawai Dam: उफान पर जवाई बांध, कभी भी खोले जा सकते हैं गेट; प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

Rajasthan News: जल संसाधन विभाग के अनुसार, बांध के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार पानी की आवक हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जोधपुर संभाग का सबसे बड़ा जवाई डैम (फाइल फोटो)

Jawai Dam Gate Open: जोधपुर संभाग के सबसे बड़े जवाई बांध का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार शाम पांच बजे तक बांध का गेज 58.85 फीट दर्ज किया गया, जबकि इसकी अधिकतम गेज सीमा 61.25 फीट है. वर्तमान में बांध की भराव क्षमता 6701.60 मिलियन घनफीट तक पहुंच चुकी है. इस बढ़ते जलस्तर ने बांध प्रशासन और जल संसाधन विभाग को सतर्क कर दिया है.

जल संसाधन विभाग के अनुसार, बांध के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार पानी की आवक हो रही है. वहीं मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इन हालातों को देखते हुए विभाग ने स्पष्ट किया है कि जवाई बांध के गेट किसी भी समय खोले जा सकते हैं. इससे जुड़े निर्णय पर विभाग लगातार नजर बनाए हुए है.

विभाग ने आमजन से अपील की

विभाग ने आमजन से अपील की है कि बांध के नीचे बहने वाली जवाई नदी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्र में किसी भी प्रकार की गतिविधि न करें. नदी क्षेत्र में अनावश्यक रूप से जाने से बचने की हिदायत दी गई है ताकि किसी प्रकार की जान-माल की हानि न हो. साथ ही नदी किनारे बसे लोगों को भी सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर रहने की सलाह दी गई है.

अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश

इस स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने पाली, सिरोही और जालोर जिलों के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश जारी किए हैं. पुलिस प्रशासन को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है ताकि बांध से पानी छोड़े जाने की स्थिति में तुरंत आवश्यक कदम उठाए जा सकें. विभाग का कहना है कि समय रहते सतर्कता ही किसी भी बड़ी आपदा से बचाव का सबसे कारगर उपाय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें- खेतसिंह हत्याकांड: बेनीवाल ने भाजपा नेताओं पर लगाया हिंसा भड़काने का आरोप, पुलिस वाहन पर चढ़े BJP नेता