Rajasthan Rain: राजस्थान में बैक टू बैक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, 7 मई तक जारी रहेगा आंधी और बारिश का डबल अटैक

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Rajasthan Weather

Rajasthan Weather: वैसे तो मानसून आने में अभी करीब डेढ़ महीना बाकी है, लेकिन राजस्थान में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई हिस्सों में मौसम खुशनुमा बना दिया है. लगातार हो रही बारिश के कारण तापमान में करीब 3 से 4 डिग्री की गिरावट आई है. जिसके कारण राज्य के ज्यादातर हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से नीचे दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों तक आंधी और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना जताई है.

10 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने आज (रविवार)  10 जिलों में आंधी-बारिश का ऑरेंज अलर्ट और 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर, नागौर, सीकर, झुंझुनूं, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. बाकी सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement
Advertisement

रविवार को कहां कहां रहेगा बारिश का अलर्ट

नागौर और जयपुर के क्षेत्रों में तेज अंधड़ (60-70 किमी प्रति घंटा), हल्की-मध्यम वर्षा और आकाशीय बिजली की संभावना है. सीकर, झुंझुनू, कोटा, टोंक, बारां, झालावाड़ ,अजमेर, बूंदी, दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, पाली, अलवर में 30-50 किमी प्रति घंटा की तेज सतही हवाएं और बूंदाबांदी की संभावना है.

Advertisement

7 मई तक के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग के ताजा अपडेट के मुताबिक, राजस्थान में अगले 7 दिनों तक लू का असर देखने को नहीं मिलेगा. इस दौरान पूरे प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा, जिसके चलते कई जिलों में आंधी, बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है. मौसम विभाग ने 7 मई तक अलर्ट जारी किया है, जिसमें लोगों को संभावित मौसमी परिस्थितियों के लिए तैयार रहने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ें: Churu: भतीजे के प्रेम विवाह की चाचा को मिली सजा, लड़की के घरवालों ने पेट्रोल छिड़ककर घर में लगाई आग

यह वीडियो भी देखें