
Churu News: राजस्थान के चूरू के सरदारशहर में कुछ लोगों द्वारा एक व्यक्ति के घर को जलाने का मामला सामने आया है. यह घटना शनिवार को इलाके से करीब 30 किलोमीटर दूर गांव देराजसर में हुई. जिसमें प्रेम विवाह के मुद्दे पर लड़के के चाचा के घर में तोड़फोड़ और आग लगा दी गई. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है.
प्रेमी के चाचा का घर किया आग के हवाले
साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मौके पर अस्थाई तौर पर चौकी बनाकर पुलिस बल तैनात कर दिया है. मामले की जानकारी देते हुए एसएचओ मदनलाल बिश्नोई ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम के साथ तुरंत फायर ब्रिगेड को मौके पर भेजा, जिसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया. आगे की जानकारी देते हुए बताया कि बड़ी संख्या में ग्रामीण लड़के के चाचा के घर के बाहर इकट्ठा हुए और घर में तोड़फोड़ कर फिर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
शादी के बाद लड़की के परिवार वाले दे रहे हैं धमकियां
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि देरासर गांव में रहने वाले अनुराधा और संदीप ने 7 अप्रैल को भागकर शादी कर ली थी. जिसके बाद लड़की के परिजनों ने 8 अप्रैल को सरदारशहर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसके बाद 22 अप्रैल को अनुराधा और संदीप चूरू एसपी ऑफिस पहुंचे और सुरक्षा की गुहार लगाई. एसपी ऑफिस पहुंचकर दोनों ने बताया कि वे पिछले 2 साल से एक दूसरे से बातचीत कर रहे हैं. अलग-अलग जाति होने के कारण परिवार वाले राजी नहीं हुए तो उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली. लेकिन शादी के बाद से ही लड़की के परिजन उन्हें लगातार धमकियां दे रहे हैं.
लड़की के परिजनों चाचा के घर में लगा दी आग
उधर, देराजसर गांव में लड़की के परिजनों ने गांव में पंचायत बुलाई. जिसमें लड़के के परिजनों को भी बुलाया गया. तय हुआ कि अगले सात दिन में लड़के के परिजन दोनों को ढूंढकर गांव ले आएंगे. लेकिन 7 दिन बीत जाने के बाद भी जब दोनों का कोई सुराग नहीं मिला तो गुस्साए लड़की के परिजनों और गांव वालों ने लड़के के चाचा के घर में तोड़फोड़ की और पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी.
लड़के वाले भी नहीं है दोनों की शादी से खुश
वही मामले को लेकर लड़के के परिवार का कहना है कि हमें नहीं पता कि वो दोनों कहां हैं. वो भी उनकी शादी से खुश नहीं हैं और उन्हें घर पर रखने को तैयार नहीं हैं. लड़की के परिवार और गांव वालों ने जैसा कहा वैसा ही हमने किया, लेकिन इसके बावजूद गांव वालों ने अचानक हमारे घर में तोड़फोड़ की और आग लगा दी.
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. साथ ही लड़के के घर के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि विपरीत परिस्थितियों में चीजों को संभाला जा सके.
यह भी पढ़ें: SawaiMadohpur News: रणथंभौर से फिर आई खुशखबरी, बाघों का बढ़ा कुनबा, बाघिन शक्ति ने दिया दो नन्हे शावकों को जन्म
यह वीडियो भी देखें