Rajasthan Weather: राजस्थान में भीषण गर्मी से राहत दिलाएगी बारिश, 22 शहरों में लू के साथ आंधी -बारिश का रेड अलर्ट जारी

Rajasthan Weather Update: मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए आंधी, बिजली और लू का रेड अलर्ट जारी किया है. जिसके तहत 22 जिलों में आंधा पानी के साथ लू का रेड अलर्ट जारी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Rajasthan Weather

Heatwave alert in Rajasthan: राजस्थान में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी से लोग काफी परेशान हैं. ऐसे में आज से नौतपा भी शुरू हो रहा है, जो 25 मई से 8 जून तक रहेगा. इस दौरान तापमान 50 डिग्री के पार रहने का अनुमान है. जबकि कल यानी शनिवार को प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश और आंधी से काफी राहत मिली. जिससे तापमान में मामूली राहत मिली है. जबकि जयपुर में भी देर रात आई आंधी और बारिश ने तापमान में गिरावट के साथ ही कई जगह पेड़-पौधे भी उखड़ गए हैं. मौसम विभाग ने पश्चिमी राजस्थान के लिए आंधी, बिजली और लू का रेड अलर्ट जारी किया है.

 शनिवार को  बारिश और तेज आंधी से लुढ़का पारा

इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी दैनिक आंकड़ा रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को राज्य में गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, बीकानेर, झुंझुनूं और सीकर जिलों के कुछ हिस्सों में बारिश और तेज आंधी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को बाड़मेर 47.6 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे गर्म स्थान रहा. सीमावर्ती जैसलमेर में अधिकतम तापमान 47 डिग्री सेल्सियस रहा.

Advertisement

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा

मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अजमेर में 44.2 डिग्री, अलवर 40.0 डिग्री, जयपुर में 42.0 डिग्री, सीकर में 43.5 डिग्री, कोटा में 44.3 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 44.2 डिग्री, बाड़मेर में 47.6 डिग्री, जैसलमेर में 47.0 डिग्री, जोधपुर में 45.0 डिग्री, बीकानेर में 46.6 डिग्री, चूरू में 45.0 डिग्री और श्री गंगानगर में 44.6 डिग्री और माउंट आबू में 35.0 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया.

Advertisement

रविवार को 15 जिलों में जारी येलो और ऑरेंज अलर्ट

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार रविवार सुबह जयपुर, टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, करौली, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों व आसपास के इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. जिसके तहत कहीं-कहीं हल्की बारिश, बिजली चमकने और तेज आंधी चलने की संभावना है. वहीं झुंझुनूं, चूरू, सीकर, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़ जिलों व आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें कहीं-कहीं तेज सतही हवाओं (30-40 किलोमीटर प्रति घंटे) के साथ मेघगर्जन, हल्की बारिश की संभावना है.

Advertisement

राज्य के कई हिस्सों में तापमान बढ़ने का रेड अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में आगामी दिनों में तापमान और बढ़ने का 'रेड अलर्ट'जारी किया है. इसके अनुसार सीमावर्ती क्षेत्रों में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 1-2 डिग्री सेल्सियस की और बढ़ोतरी होने व इसके 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर दर्ज होने की भी संभावना है.अजमेर, जयपुर, कोटा संभाग में आगामी 2-3 दिन कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 45 से 47 डिग्री सेल्सियस रहने व लू चलने का पूर्वानुमान है. वहीं, पूर्वी हवाओं के सक्रिय होने से आगामी 4-5 दिनों में राज्य के कुछ भागों में शाम के समय गरज के साथ बौछारें पड़ने तथा 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें: SMS अस्पताल में गलत खून चढ़ाने से महिला की मौत पर एक्शन में सरकार, स्वास्थ्य मंत्री ने की हाई लेवल मीटिंग

यह वीडियो भी देखें