Rajasthan Weather Update: प्रदेश में बढ़ती गर्मी से शनिवार से राहत मिली है. शुक्रवार को प्रदेश के कई जिलों में तेज गर्मी रही. पिलानी (झुंझुनूं), बाड़मेर और गंगानगर जैसे शहरों में दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा रहा.माउंट आबू और प्रतापगढ़ को छोड़कर सभी शहरों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा दर्ज किया गया. इस बीच आज यानी शनिवार 26 अप्रैल से मौसम बदला. वही मौसम विभाग के अनुसार 27 अप्रैल को 16 जिलों के लिए के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
आंधी और हल्की बारिश के कारण तापमान में आई गिरावट
आईएमडी के अनुसार, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 26 अप्रैल को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में दोपहर में आंधी और हल्की बारिश होने तथा 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने से तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आई है.
पिलानी में पारा 40 डिग्री के पार
इधर, मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान पिलानी में 44.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक रहा. इसके अलावा, नागौर में न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राज्य के अधिकांश हिस्सों में हवा में नमी की औसत मात्रा 08 से 38 प्रतिशत के बीच दर्ज की गई.
मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान ये रहा
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अजमेर में 39.8 डिग्री, अलवर में 40.1 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 39.5 डिग्री, सीकर में 38.5 डिग्री, कोटा में 42.1 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 42.8 डिग्री, बाड़मेर में 43.9 डिग्री, जैसलमेर में 43.5 डिग्री, जोधपुर में 41.3 डिग्री, बीकानेर में 43.2 डिग्री, चूरू में 41.3 डिग्री और श्री गंगानगर में 43.5 डिग्री और माउंट आबू में 31.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया .
16 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी
इसके अलावा जयपुर, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, नागौर, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, पाली जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. जिसके अंतर्गत के क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर सतही हवा ( 30-40 kmph) के साथ धूल भरी आंधी / मेघगर्जन, हल्की वर्षा की संभावना है.
आंधी-बारिश की गतिविधियों में मई में बढ़ोतरी
इसने बताया कि मई के प्रथम सप्ताह में पूर्वी हवाएं प्रभावी होने और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी-बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी तथा तापमान में कमी होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: जयपुर के जौहरी बाजार में फिर जुटे लोग, बंद करवाई दुकानें; पुलिस ने किया लाठीचार्ज
वीडियो देखें