राजस्थान में मानसून की विदाई, बदलने लगा मौसम का मिजाज, रात में बढ़ी ठंडक

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे बीकानेर संभाग और जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वर्तमान में स्थितियां मानसून की विदाई के लिए अनुकूल है. अगले 2-4 दिन में राज्य के लगभग सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जयपुर:

राजस्थान में मानसून की विदाई के बाद मौसम बदलने लगा है. दिन में आसमान साफ और तेज धूप निकल रही है. रात में ठंडक बढ़ रही है. राजस्थान में मानसून की विदाई के साथ ही राज्य में मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. दिन में आसमान साफ और तेज धूप निकल रही है. रात में ठंडक बढ़ रही है.

मौसम विभाग के अनुसार, पूरे बीकानेर संभाग और जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वर्तमान में स्थितियां मानसून की विदाई के लिए अनुकूल है. अगले 2-4 दिन में राज्य के लगभग सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी.


रात के मौसम में आया बदलाव

मौसम विभाग की मानें तो मानसून की विदाई के साथ ही राजस्थान में मौसम में बदलाव देखने को मिलने लगा है. राज्य में बादल छाने की संभावना कम होगी और बारिश भी कम होगी. तापमान में भी बढ़ोतरी होगी.

Advertisement

राजस्थान में मानसून की विदाई

राजस्थान में मानसून की विदाई का समय नजदीक आ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, पूरे बीकानेर संभाग और जोधपुर, जयपुर, अजमेर, भरतपुर संभाग के कुछ हिस्सों से मानसून की विदाई हो चुकी है. वर्तमान में स्थितियां मानसून की विदाई के लिए अनुकूल है. अगले 2-4 दिन में राज्य के लगभग सभी हिस्सों से मानसून की विदाई हो जाएगी.

मौसम के बदलाव का लोगों के जीवन पर प्रभाव

तेजी से हो रहे बदलावों से प्रदेश में रात में ठंडक बढ़ने से लोगों को गर्म कपड़े पहनने की जरूरत पड़ सकती है. इसके अलावा, किसानों को भी अपने खेतों में फसलों की देखभाल में सावधानी बरतने की जरूरत पड़ सकती है.

Advertisement

पूर्वोत्तर भारत और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी

भारत मौसम विभाग ने पूर्वोत्तर भारत और बिहार में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिनों तक बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके अलावा, पूर्वोत्तर भारत में भी अगले 4 दिनों तक भारी बारिश की संभावना है.

ये भी पढ़ें-दिल्ली NCR में भूकंप के तेज झटके, 6.2 मापी गई तीव्रता, जयपुर में भी हिली धरती

Topics mentioned in this article